रैसलमेनिया 34 में निकोलस ने WWE में यंगेस्ट चैंपियन बनकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया था। निकोलस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने द बार (शेमस-सिजेरो) को हराया था। अब इस यंगेस्ट सुपरस्टार की खुद की टी-शर्ट WWE शॉप्स पर मौजूद है। वहीं उनके पूर्व पार्टनर स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए कोई पार्टनर नहीं था, ग्रैंड स्टेज पर स्ट्रोमैन ने क्राउड के बीच में से निकोलस को चुना और अपना पार्टरन घोषित किया। इसी दौरान स्ट्रोमैन के साथ ने निकोलस को रॉ का टैग टीम चैंपियन बना दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद निकोलस ने रॉ के एपिसोड में स्ट्रोमैन के साथ मिलकर कर्ट एंगल को अपने व्यस्थ शेड्यूल के कारण खिताब को वापस कर दिया। इस बड़े फैसले के बाद रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट रखा गया। निकोलस की नई शर्ट काफी शानदार है और उसमें स्ट्रोमैन के साथ जीत की तस्वीर प्रिंट की है। निकोलस पहले यंगेस्ट चैंपियन है जिनकी टी-शर्ट WWE शॉप्स में आई है। निकोलस ना चाहते हुए भी WWE के साथ अब जुड़ गए है, हालांकि अभी वो काफी छोटे है लेकिन उम्मीद है कि बढ़ती उम्र के साथ साथ आने वाले वक्त में वो कंपनी का हिस्सा बन जाए। रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ के बाद से निकोलस को WWE टीवी पर नहीं देखा गया लेकिन उम्मीद है कि फिर से स्ट्रोमैन के साथ दिखे। आपको बता दे कि निकोलस के पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को जीतकर इतिहास रचा, अब बैकलैश पीपीवी में स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की टीम बनाई है। इन दोनों का मैच अब कुछ घंटों बाद केविन ओवंस और सैमी जेन की जोड़ी के खिलाफ होगा।