कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था की रैंडी ऑर्टन लंबी चोट के बाद ट्रेनिंग के लिए लौट गए हैं। इसके बाद खबर आ रही है की पूर्व डीवाज़ चैम्पियन निकी बैला भी ट्रेनिंग के लिए लौट गई हैं। उन्होने कल इन्स्टाग्राम पर एक फोटो डालकर इस बात की पुष्टि की, वो काफी दिनों से चोटिल चल रही थी। और एक सर्जरी के बाद ही निकी ने काफी तेज़ी से रिकवर किया है। उन्हे अभी लड़ने के लिए फिट घोषित किया है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है, पर कहा जा रहा है की वो कुछ ही दिनों में एक मेन कहानी में दिख सकती हैं। ड्राफ्ट डे पर भी उनके बारे में WWE ने कोई भी ज़िक्र नहीं किया। वहीं दूसरी ओर अब WWE में सभी नई डीवाज़ आ चुकी हैं, और इस बीच निकी को अपनी जगह बनाना सबसे मुश्किल होगा। निकी ने पिछले साल सबसे लंबे समय तक डीवाज़ चैम्पियन रहने का रिकॉर्ड बनाया था। पहले ये रिकॉर्ड एजे ली के नाम था। अब काफी महीनों से शार्लेट चैम्पियन हैं जो इस रिकॉर्ड को निश्चित ही तोड़ सकती हैं।