जॉन सीना का मैच अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया में अब एक सपना ही नजर आ रहा है, क्योंकि अबतक टेकर ने उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया है। हालांकि अब जॉन सीना की तरह उनकी फ्यूचर वाइफ निकी बैला ने भी अब डैडमैन को चैलेंज कर दिया है। जॉन सीना की स्टोरीलाइन पिछले कुछ महीनों से चल रही है और वो रैसलमेनिया में मैच पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने रॉयल रंबल, एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन पीपीवी में कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से सिर्फ अंडरटेकर को ही चैलेंज दिया, लेकिन टेकर ने उनके चैलेंज का कोई भी जवाब नहीं दिया। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सिर्फ जॉन सीना ही नहीं है, जो अंडरटेकर का इंतजार कर रहे हैं, बल्कि अब उनकी मंगेतर निकी बैला ने भी उन्हें चैलेंज कर दिया। निकी ने WWE Axxess में अंडरटेकर के पोस्टर के साथ फोटो क्लिक की और उसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया। अपनी फोटो में वो टाइम देख रही हैं और कैप्शन दिया, "still Waiting" अभी के लिए जॉन सीना रैसलमेनिया में सिर्फ एक फैन के तौर पर ही जाने वाले हैं। हालांकि अभी भी उम्मीद की जा रही है कि रैसलमेनिया में सीना और टेकर के बीच किसी न किसी तरीके का सैगमेंट जरूर देखने को मिल सकता है। मेनिया के शुरू होने में अब चंद ही घंटों का समय रह गया है और देखना होगा कि रैसलमेनिया में क्या देखने को मिलता है। वैसे तो फैंस सीना और अंडरटेकर के बीच मैच देखने की उम्मीद कर रहे होंगे। रैसलमेनिया के इतिहास को देखते हुए शायद ही आजतक इस तरह का बिल्ड अप देखने को मिला हो और शायद दोबारा कभी देखने को मिले। इंतजार अब रैसलमेनिया का ही है।