पूर्व चैंपियन ने WWE पर लगाए विमेंस को तवज्जो ना देने के गंभीर आरोप

PWInsider के साथ हालिया इंटरव्यू में, पूर्व WWE डीवाज चैंपियन निकी बेला ने टोटल डीवाज रियालिटी शो और आधुनिक रैसलिंग पर इसके प्रभाव के बारे में खुलकर बात की। बेला ने कहा कि इस शो को जितना सम्मान मिला है, उससे ज्यादा मिलना चाहिए। इस शो ने कंपनी में विमेंस रेवोलुशन की शुरुआत करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी के साथ अपने दूसरे दौर के दौरान निकी बेला दो बार WWE डीवाज चैंपियन रह चुकी हैं। बेला ने फिलहाल स्क्वायर्ड सर्किल के अंदर के एक्शन से कुछ समय का ब्रेक ले रखा है क्योंकि इस समय वो रिंग के बाहर के प्रोजेक्ट्स के साथ ही जॉन सीना के साथ अपनी शादी की तैयारियों पर अपना ध्यान लगा रही हैं। निकी बेला टोटल डीवाज और टोटल बेलाज शो की स्टार्स में से एक थी। इसका पिछला प्रीमियर जुलाई 2013 में हुआ था जो WWE की फीमेल कॉम्पिटीटर्स और उनकी रोजमर्रा के जीवन पर केंद्रित था। इसने एक टोटल बेलाज नाम के स्पिनऑफ का आधार तैयार किया जो पूरी तरह से निकी और ब्री बेला और उनके जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के साथ रिलेशनशिप पर केंद्रित था। इंटरव्यू के दौरान, निकी ने बताया कि उन्हें लगता है कि टोटल डीवाज को WWE में एक नयी डेमोग्राफिक लाने के लिए निभाई गयी अपनी भूमिका के लिए आलोचकों और फैंस के द्वारा उतना श्रेय नहीं मिला जितना कि मिलना चाहिए था। उन्होंने आगे यह भी कहा कि टोटल डीवाज ने विमेंस रेवोलुशन की शुरुआत करने में काफी मदद दी, खासकर उस ड्रामे से जो ब्री बेला और स्टेफनी मैक के बीच के विवाद के इर्दगिर्द बुना गया था। "मैं सोचती हूं (टोटल डीवाज) कि इसने विमेंस रेवोलुशन की शुरुआत में मदद की थी। टोटल डीवाज ने ज्यादा से ज्यादा वीमेन को हमारे शो में आने को प्रेरित किया (कहती हैं) " मुझे इसे परखना होगा" निकी इस बात पर भी आयीं कि यह ऐसा पहली बार हुआ कि WWE की फीमेल पूरे एक घंटे तक टीवी पर यह दिखाने के लिए आने लगीं कि वे कौन और क्या थीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब यह शो रिलीज हुआ दूसरी वीमेन भी टोटल डीवाज की तुलना में और अधिक टीवी टाइम पाने लगीं लेकिन फैंस को उनमें इतनी दिलचस्पी कभी नहीं हुई। "ऐसी भी विमेन रैसलर थीं जो इस शो पर नहीं थीं और हमसे ज्यादा ज्यादा टीवी टाइम पाती थीं लेकिन फैंस को उनकी परवाह नहीं थी। वे यही कहते होंगे। मैं उन टोटल डीवाज लड़कियों को चाहती हूं, क्या आप उन्हें दोबारा वापस ला सकते हैं ?" बड़ी संख्या में नयी कास्ट की उम्मीद के साथ अब टोटल डीवाज के सातवें सीजन को फिल्माने की तैयारी चल रही है। रोस्टर में गहराई में उस ताकत और मजबूती के साथ जो इससे पहले कभी नहीं रही, WWE में विमेंस रेवोलुशन लगातार आगे बढ़ रही है। निकी बेला के इन कमेंट्स में काफी मसाला मौजूद है। इस बात की परवाह किये बिना कि इसमें कितनी सच्चाई है, टोटल डीवाज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में उन्हें अपने शो के बारे में ऐसी बड़ी बड़ी बातें करनी भी चाहिए। उस समय सामान्य भावना यही थी कि विमेंस रेवोलुशन, टोटल डीवाज के आसपास के कल्चर के रिएक्शन के रूप में शुरू हुई,क्योंकि WWE ऐसी मॉडल्स से जो रसलिंग भी कर सकती हैं से रैसलर्स जो सबसे पहले रैसलर्स ही हैं की ओर कदम बढ़ा रहा था।

लेखक - हेराल्ड मैथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications