जल्द ही रिंग में लौट सकती हैं निकी बैला

निकी बैला को पिछले साल अक्टूबर में कंधे की चोट लगी, जिसे ठीक कराने के लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा। उनकी चोट के बाद काफी तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि क्या उनका रैसलिंग करियर खत्म हो जाएगा या नहीं। निकी बैला एजे ली को पछाड़कर 2015 में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बनने वाली रैसलर बनी थीं। रिंग साइड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, निकी बैला सितंबर महीने तक WWE प्रोग्रामिंग में लौट सकती है। पहले कुछ लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो समरस्लैम से पहले वापसी कर लेंगी, लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा। रिपोर्ट के मुताबिक 3 हफ्ते बाद होने वाले समरस्लैम का हिस्सा नहीं होंगी निकी बैला। पहले ऐसी बातें सामने आई थी कि वो समरस्लैम में वापसी को लेकर तैयार कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। सितंबर से पहले उनके लिए रिंग में लौटना मुश्किल है। निकी बैला के भविष्य को लेकर उनका स्वास्थ्य ही चिंता का विषय नहीं है, बल्कि ये भी है कि उन्हें किसी भी ब्रैंड में ड्राफ्ट नहीं किया गया। लेकिन अगर वो आती हैं तो उम्मीद है कि वो स्मैकडाउन में ही जाएंगी, जिससे की डीवाज़ डिवीजन को और गहराई मिल सके। जॉन सीना भी स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं। भले ही निकी बैला सबसे ज्यादा लंबे समय तक चैंपियन रहीं, लेकिन उनकी इन रिंग क्वालिटीज़ को लेकर आलोचना होती रहती है। अफवाहों की मानें तो जॉन सीना के होने की वजह से ही वो इतने लंबे समय तक डीवाज़ चैंपियन बनी रहीं।