द बैला ट्विंस के यूट्यूब चैनेल में पोस्ट की गई वीडियो में निकी बैला ने जॉन सीना के साथ शादी को लेकर अहम जानकारी दी। अपनी शादी की बात करते हुए कहा कि उन्होंने शादी की तारीख और जगह को फाइनल कर दिया है, लेकिन इसका खुलासा वो अभी नहीं करने वाले हैं। निकी ने यह भी कहा कि उनकी बहन ब्री बैला उनकी शादी के लिए 10 मिनट की स्पीच की तैयार कर रही हैं।
निकी बैला और जॉन सीना साल 2012 से ही एक साथ रिश्ते में हैं। जॉन सीना ने इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में अपने मैच के बाद निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद निकी ने भी हां कह दिया था। उसके बाद से प्रोफेशनल रैसलिंग कम्यूनिटी में उनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई। निकी बैला ने इस बात का एलान तो कर दिया है कि उनकी शादी की तारीख पक्की हो गई है, लेकिन वो इसका खुलासा अभी नहीं करने वाले हैं। पूर्व डीवाज चैंपियन जॉन सीना के साथ शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसके अलावा निकी ने फैन की ख्वाइश को पूरा करने के लिए वर्क आउट वीडियो पोस्ट करने का भी वादा किया। ब्री बैला ने भी इस खास मौके के लिए 10 मिनट की स्पीत तैयार की है और निकी ने फैंस से जॉन सीना की मवी फर्डिनेंड को देखने के लिए भी कहा, जिसे कि गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। निकी बैला और जॉन सीना जल्द ही शादी कर सकते हैं और इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों तारीख का एलान भी हो जाएगा। निकी बैला के WWE में स्टेटस की बात की जाए तो अभी वो अपनी चोटों से रिकवर हो रही हैं और वो जल्द ही फिट होकर रिंग में वापसी करना चाहती है। बात जॉन सीना की करें, तो वो आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के मेंबर के तौर पर नजर आए थे।