सबसे ज्यादा वक्त डीवाज चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाली पूर्व चैंपियन निकी बैला को WWE टीवी पर रैसलमेनिया 33 के बाद से नहीं देखा गया है, जब मिक्स टैग टीम मैच में सीना और निकी ने मिज और मरिस को हराया था। वहीं अब निकी के फ्यूचर पति का मैच समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ तय कर दिया गया है। बैरन ने हाल ही में सीना को ट्विटर करके चेतावनी थी दी जबकि अब इसका जवाब निकी ने दिया है और वापसी के संकेत दिए हैं। And I can't wait to sit front row and see him slap that mouth right off your face!????No one gives & inspires as much as that man does. N — Nikki & Brie (@BellaTwins) August 9, 2017 बैनर कॉर्बिन ने अपने विरोधी की बेइज्जती करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था। हालांकि मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन के लिए अब ये मैच ज्यादा रोमांच होगा क्योंकि वो पहले ही सीना को चेतावनी दे चुके हैं। फिलहाल सीना ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है कि समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन को करारा जवाब मिलेगा। .@JohnCena insulting me makes you no better than all the losers on twitter. Way to be a role model. See you at #SummerSlam — Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) August 9, 2017 समरस्लैम से पहले सीना और बैरन की जंग में निकी बैला ने कदम रख दिया है। निकी कोई मैच के लिए समरस्लैम का हिस्सा नहीं बनने वाली है लेकिन सीना के मैच में वो सबसे आगे बैठ कर क्राउड का हिस्सा बन सकती हैं। शायद सीना को जीतने में किसी प्रकार से मदद भी करे। अब देखना होगा कि निकी बैला समरस्लैम में क्या रोल अदा करती है लेकिन निकी बैली के ट्वीट से ये तो लगभग साफ हो रहा है कि सीना के मुकाबले में फैंस को कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है।