सबसे ज्यादा वक्त डीवाज चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाली पूर्व चैंपियन निकी बैला को WWE टीवी पर रैसलमेनिया 33 के बाद से नहीं देखा गया है, जब मिक्स टैग टीम मैच में सीना और निकी ने मिज और मरिस को हराया था। वहीं अब निकी के फ्यूचर पति का मैच समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ तय कर दिया गया है। बैरन ने हाल ही में सीना को ट्विटर करके चेतावनी थी दी जबकि अब इसका जवाब निकी ने दिया है और वापसी के संकेत दिए हैं।
बैनर कॉर्बिन ने अपने विरोधी की बेइज्जती करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था। हालांकि मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन के लिए अब ये मैच ज्यादा रोमांच होगा क्योंकि वो पहले ही सीना को चेतावनी दे चुके हैं। फिलहाल सीना ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है कि समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन को करारा जवाब मिलेगा।
समरस्लैम से पहले सीना और बैरन की जंग में निकी बैला ने कदम रख दिया है। निकी कोई मैच के लिए समरस्लैम का हिस्सा नहीं बनने वाली है लेकिन सीना के मैच में वो सबसे आगे बैठ कर क्राउड का हिस्सा बन सकती हैं। शायद सीना को जीतने में किसी प्रकार से मदद भी करे। अब देखना होगा कि निकी बैला समरस्लैम में क्या रोल अदा करती है लेकिन निकी बैली के ट्वीट से ये तो लगभग साफ हो रहा है कि सीना के मुकाबले में फैंस को कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है।