पूर्व विमेंस चैंपियन निकी बैला ने एजे स्टाइल्स की नकल उतारी

WWE.com ने एक वीडियो जारी किया, जिसे आप नीचे देख सकते हैं, जहां पर निकी बैला भेष बदल कर एजे स्टाइल्स की नकल कर रही हैं। जब आप यह वीडियो आखिर तक देखें तो आप देखेंगे कि इसमें निकी बेला और एजे स्टाइल्स एक साथ हंस रहे हैं। निकी अपने फोन में एजे को अपनी वह फोटो दिखाती हैं, जिसमें वह एजे की नकल उतार रही हैं। WWE.com ने वीडियो के ऊपर संक्षेप में लिखा, "निकी बेला WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स की नकल करती नज़र आ रही हैं, और एजे इसमें एक विशिष्ट व्यक्ति के रुप मे उपस्थित शामिल हुए हैं” आपको बता दें कि वर्तमान में निकी बैला और जॉन सीना एक रिलेशनशिप में हैं, जो कि इस रविवार को रॉयल रंबल पर एजे स्टाइल्स का सामना करेगें। यह मैच WWE चैम्पियनशिप के लिए है, और अगर जॉन सीना इस मैच को जीत लेते हैं तो वह रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हालांकि इससे पहले तीन बार इनके बीच सामना हुआ हैं पिछली PPV पर एजे और जॉन सीना मिले थे। एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हर बार हराया है और उन्होंने सीना पर 3-0 की रिकॉर्ड कायम करके खुद का जिक्र एक चैंपियन के रुप में किया हैं। स्मैकडाउन की आखिरी रात पर एजे को इस फिउड के लिए हाइलाइट करने के लिए WWE टेलिविजन के बाहर कई दूसरी चीजों से जोड़ा जा रहा हैं। रविवार को होने वाले मैच में और मसाला जोड़ा जा रहा हैं, जिससे की यह मैच और हाइलाइट हो जाए। एजे स्टाइल्स को स्क्रीन पर रॉयल रंबल के आधिकारिक पोस्टर में रखा गया हैं, लेकिन इस तथ्य को अगर मुद्दे के साथ देखें तो देखते हैं कि एजे स्टाइल्स इसमें पीछे है जबकि जॉन सीना सामने वाली पंक्ति में थे। उन्होंने एक उदाहरण दते हुए कहा कि एक चैंपियन होने के नाते उन्हें कोई सम्मान नहीं मिल रहा है। एजे स्टाइल्स शो में जॉन सीना कि किल्प के एक हिस्सा रहे, जिसमें मेजबान टीम के एजे स्टाइल्स को बार-बार " द गाय फ्रॉम अटलांटा के रुप में उल्लिखित किया जा रहा है। एक बार रिंग में सीना ने एजे को जवाब देते हुए कहा कि एजे अभी सिर्फ 6 महीनें से छाए हुए हैं, जबकि सीना एक दशक से कंपनी के साथ हैं, सीना ने साथ ही कहा, कि न केवल एजे उनके स्तर तक पहुंच पाएंगे, बल्कि वह उसके स्तर के नीचे भी नहीं है। और इस रविवार एजे स्टाइल्स कुछ ऐसा ढूंढने के लिए उतरेंगे कि जैसे कि सभी को पहले से पता है कि वहां पर सिर्फ एक जॉन सीना हैं। WWE इसमें बाहरी चीजों को शमिल कर इस फिउड को और बढ़ाना चाहती हैं। निकी के इस वीडियो को एजे अपने अपमान के रुप में शिकायत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते थे, हालांकि इस वीडियो के अंत में एजे के नज़र के आने के बाद इस फिउड को स्टोरीलाइन के बावजूद कमजोंर बना देता हैं। अब हम जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को रविवार को रॉयल रंबल पर सामना करते देखेगें। कई लोगों को उम्मीद हैं कि इस बार मैच का परिणाम कुछ अलग होगा। कुछ लोगो कि शिकायत है कि यह वीडियों किसी काम का नहीं है क्योंकि यह सीना और एजे की फिउड से जुड़ा नहीं हैं, लेकिन हम बस इतना कहेंगे कि यह वीडियो बस एक फन के लिए हैं, और लोगों को इस वीडियो को और रविवार को होने वाले इस मैच को देखकर आनंद लेना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications