पूर्व डीवाज़ चैंपियन निकी बैला ने “Dancing with the Stars” रियलिटी शो में डैब्यू किया। सोमवार को शो के 25वें सीजन का प्रीमियर हुआ था। शो में निकी बैला को आर्टेम चिग्विनसेव के रूप में डांस पार्टनर मिला है।
निकी बैला और उनके डांस पार्टनर ने टैंगो डांस किया। निकी बैला ने शो के दौरान एक लाल कलर की ड्रैस पहनी हुई थी। निकी बैला ने अपने करियर के दौरान ज्यादातर WWE में लाल कलर का ही रिंग गीयर पहना है। डांस के बाद निकी बैला और उनके पार्टनर को 30 में से 20 पाइंट्स मिले।
निकी बैला को शो में आगे तक जाने के लिए फैंस के वोटों की जरूरत होगा। वो अगले हफ्ते भी परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। अगले हफ्ते से 13 में से 1-1 प्रतियोगी शो से बाहर होते रहेंगे। आखिरी बार निकी WWE में रैसलमेनिया 33 के दौरान नजर आई थीं। रैसलमेनिया 33 के दौरान निकी बैला ने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस को मात दी। मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया। वो रैसलमेनिया 33 के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया। निकी बैला ने डीवाज़ चैंपियनशिप को 301 दिनों तक अपने पास रखा था। साल 2015 में शार्लेट के खिलाफ हार के बाद उनकी टाइटल बादशाहत का अंत हुआ था। उसके बाद निकी बैला समरस्लैम 2016 तक WWE प्रोग्रामिंग से गायब रहीं, उन्होंने अपनी गर्दन की चोट को ठीक करने के लिए ब्रेक लिया था। वो पिछले हफ्ते रॉ में नजर आई थी, इस दौरान वो “Dancing with the Stars” को प्रमोट करने के लिए अपने पार्टनर के साथ आई थीं। निकी बैला, क्रिस जैरिको और स्टेसी कीबलर के बाद निकी बैला तीसरी रैसलिंग सुपरस्टार बन गई हैं, जिन्होंने Dancing With The Stars में हिस्सा लिया।That was for you @WWE & #BellaArmy????? Love you all SO much! Fearless Forever! N #TeamSmackdown#DWTS
— Nikki & Brie (@BellaTwins) September 19, 2017
Published 19 Sep 2017, 16:13 IST