WWE टीवी पर पूर्व डिवाज चैंपियन निकी बैला को जनवरी में हुई ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल के बाद से नहीं देखा गया है लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि निकी जल्द आने वाले महीनों में वापसी कर सकती हैं। निकी बैला ने अपने रैसलिंग करियर में डिवाज चैंपियनशिप का खिताब जीता, साथ ही टॉटल डिवाज शो में उनकी दस्तक ने उन्हें चर्चित सुपरस्टार बनाया। पूर्व 16 बार के चैंपियन जॉन सीना के साथ रिलेशनशिप के बाद बैला का नाम काफी बड़ा हो गया। वहीं निकी बैला ने गर्दन की चोट के कारण WWE से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था, जबकि कुछ दिनों पहले निकी ने सोशल मीडिया पर जॉन सीना के साथ ब्रेक अप का ऐलान किया था। NXT की दो सुपरस्टार्स द आइकोनिक्स धीरे-धीरे अब स्मैकडाउन पर कब्जा जमा रही हैं,आइकोनिक्स का काम मेन रोस्टर में काफी बेहतर दिख रहा है। द आइकोनिक्स के लिए सही विरोधी अभी से बैला बहनों को माना गया है। बैला बहनों ने WWE के विमेंस डिवीजन पर राज किया है। अब निकी बैला ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनका "आइकोनिक" रिटर्न होगा जब सही समय आएगा।
निकी बैला अभी काफी अच्छी शेप में नजर आ रही है, जबकि विमेंस के रॉयल रंबल में निकी जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। आपको बता दे कि रैसलमेनिया 33 में निकी बैला को मैच के बाद जॉन सीना ने शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन लगभग 6 साल तक एक साथ रहने के बाद कुछ दिनों पहले इनका ब्रेक अप हो गया। स्मैकडाउन में आइकोनिक्स की पेटन रॉयस को मनी इन द बैंक के क्वालीफाई मैच में शार्लेट ने हरा दिया था ,फिलहाल आइकोनिक्स का फिउड असुका और बैकी लिंच के साथ चल रहा है। अब देखना होगा कि निकी बैला की वापसी के लिए WWE ने क्या प्लान बनाए हैं और किस तरह उनकी वापसी होती है।