निकी बैला ने ट्विटर पर जाकर ABC show Dancing With The Starswhere से बाहर होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। निकी और उनके पार्टनर आर्टम चिंगविंटसेव इस प्रतियोगिता के 7वें राउंड में बाहर हुए थे।
निकी बैला ने डांसिंग विद द स्टार्स में हिस्सा रैसलिंग से ब्रेक लेते हुए एंटरटेनमेंट में अपने सपनों को पूरा करने के लिए लिया था। यहां तक कि निकी बैला अपने पार्टनर आर्टम के साथ मंडे नाइट रॉ में अपने शो को प्रमोट करने के लिए आई थी। इस डांस शो के 7वें हफ्ते में निकी बैला और उनके पार्टनर को डबल एलिमिनेशन के जरिए बाहर किया गया था। उनके साथ-साथ वैनिसा लेशे और उनके साथी मैक्स को भी एलिमिनेट किया गया था। निकी बैला और उनके पार्टनर ने पिछले हफ्ते ही इस सीजन में अपने लिए सबसे ज्यााद 46 पॉइंट हासिल किए थे। निकी बैला को इस हफ्ते 24 पाइंट मिले और इसी वजह से उनके एलिमिनेशन से सबको काफी हैरानी हुई।Beyond shocked & sad about @artemchigvintse & I’s elimination. 9’s & the power of the #BellaArmy last week is shocking!......
— Nikki & Brie (@BellaTwins) October 31, 2017
निकी बैला अब अपनी बहन ब्री बैला के साथ टोटल डीवाज के सीजन प्रीमियर में आएंगी नजर। उसमें और भी कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और इसका प्रीमियर 1 नवंबर 2017 को होगा। निकी बैला आखिरी बार WWE में इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में नजर आई थीं, जहां उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर द मिज और मरीस की जोड़ी को हराया था। उस मैच के बाद सीना ने सभी दर्शकों के सामने निकी बैला को प्रपोज किया था। हालांकि निकी बैला ने उसके बाद से रिंग में कदम नहीं रखा है और फैंस को इंतजार है कि वो कब एक बार फिर WWE रिंग में लड़ती हुई नजर आएंगी।But what an amazing journey! I’ve learned so much. Most of all 2 take chances, don’t be afraid, & live life 2 the fullest! Thank you DWTS! N
— Nikki & Brie (@BellaTwins) October 31, 2017
Published 31 Oct 2017, 16:34 IST