निकी बैला को हाल ही लाना के साथ CBS के शो पर देखा गया। दोनों E रियलटी शो टोटल डिवाज़ सीजन 6 को प्रमोट करने के लिए पहुंचीं। CBSSports के अनुसार निकी बैला ने अपने संन्यास की बातों को खारिज कर दिया जो इन दिनों WWE में चल रही है। इतना ही नहीं निकी ने कहा कि WWE उनकी जिंदगी है।
2 बार की डिवाज़ चैंपियन निकी बैला ने जॉन सीना के साथ मिलकर रैसलमेनिया 33 में मिज और मरिस की जोड़ी को मिक्स टैग टीम मैट में मात दी थी। मैच के बाद जॉन सीना ने निकी बैली को रिंग में सभी के सामने प्रपोज किया था। अब जब दोनों का रिश्ता पक्का हो चुका है, तो सीना हॉलीवुड में थोड़ा काम करने जाएंगे जबकि निकी E शो को प्रमोट कर रही हैं। CBS से बात-चीत के दौरान निकी बैला ने रैसलमेनिया से लेकर जॉन सीना के लिए चर्चा की। टोटल बैला की एग्जीक्यूटीव प्रोड्यूसर ने रिंग में जल्द वापसी की इच्छा जाहिर की और कहा कि वो अपनी बहन ब्री बैला के साथ वापसी करना चाहती है। " काफी बातें चल रही है कि मैं रिटायर होने वाली हूं , लेकिन मैं साफ कर दूं कि WWE मेरा घर है, मेरी जिंदगी है। मैं यहां से कभी रिटायर नहीं होना चाहती । हां मैं कुछ वक्त का ब्रेक ले रही हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं रिटायर हो रही हूं। उम्मीद है कि जब मैं वापसी करूं तो मेरी बहन ब्री बैला मेरे साथ हो। " साथ ही जॉन सीना के प्रपोज करने पर भी निकी ने कहा- "मैं जब भी वो पल देखती हूं, मेरी आंखें नम हो जाती हैं, मैं लकी हूं कि मुझे सीना मिले। " निकी बैला अपनी चोट के कारण कुछ वक्त रिहैब में बिताने वाली हैं। जिसके बाद वो ठीक होकर रिंग में लौटेंगी। जबकि अभी वो टोटल बैला के लिए काम कर रही हैं।खैर, उम्मीद है कि वो जल्द अपनी चोट से ठीक होकर रिंग में लौटे और फिर से वहीं जलवा दिखाए जिसके लिए वो जानी जाती हैं। Published 08 Apr 2017, 11:48 ISTRETIREMENT RUMORS: Why Nikki Bella says she's a @WWE lifer and she's not going anywhere. #TheTrend w/ @RebeccaGranet https://t.co/xfM4vKKNiq pic.twitter.com/FE7ijP22ZX
— 1010 WINS (@1010WINS) April 6, 2017