निकी बेला ने बचपन में मिली शारीरिक यातनाओं पर किया बड़ा खुलासा

चेसिंग ग्लोरी विथ लिलियन गार्सिया पोडकास्ट के हालिया एडिशन में निकी बेला ने खुलासा किया कि कैसे 15 साल की उम्र में ही वो लगभग अगवा हो चुकी थी। इसके अलावा निकी ने उस दुर्व्यवहार की कहानी को भी बताया जिससे वो अपने स्कूल के दिनों में गुजर चुकी हैं। इन सबके अलावा निकी ने यह भी बताया कि किस तरह जॉन सीना ने उन्हें फिर से इमोशनल साइड से जुड़ने में मदद की है। निक्की बेला अपनी बहन ब्री के सात इस समय WWE की सबसे ज्यादा जानी वाली सुपरस्टार हैं और ये दोनों सोशल वेलफेयर मामलों को प्रमोट करने के लिए काफी काम कर रही हैं। बेला सिस्टर्स हमेशा से महिला सशक्तीकरण के लिए बोल्ड रही हैं और अपने कठिन बचपन से निकलते हुए खुद को मजबूत बनाया है। निकी बेला ने उस समय को याद करते हुए बताया जब एक आदमी ने उन्हें लगभग अगवा कर लिया था। निकी ने कहा कि,"मुझे याद है कि मैं एक दिन अपने स्कूल से वापस घर आ रही थी और एक कार मेरा पीछा कर रही थी। जो मुझे काफी अजीब लग रहा था और अचानक से जब एक अधनंगा आदमी मुझे उस कार में खींचने लगा और वो लगातार उल्टी-सीधी बातें बोल रहा थ। यह काफी डरावना था। मुझे याद है मैंने उससे कैसे फाइट की, पास के घर की तरफ भागी, चिल्लाई, रोई और उस आदमी से विनती की और मुझे पता नहीं था कि मेरा पीछा किया जा रहा था। 15 साल की लड़की होने की वजह से उस साल मुझे काफी गहरा आघात लगा और मैं टूटी हुई महसूस कर रही थी।' निक्की ने आगे यह भी बताया कि, उन्हें उनके मेल क्लासमेट ने उनके साथ स्कूल में दुर्व्यवहार हरास किया था और उसने निकी के बुरे फोटोज स्कूल में फैला दिए थे। निक्की ने बताया कि, वो अपने युवा दिनों में पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने अपना इमोशनल साइड खो दिया था। निकी ने बताया कि केवल जॉन सीना के साथ संबंध बनने के बाद से ही वो फिर से अपने इमोशनल साइड से जुड़ पाई हैं और अपनी मां की तरह मजबूत और आजाद महिला बनी हैं जो जल्दी इमोशनल नही होती हैं। निकी बेला वर्तमान समय में कुछ चोटों से उबर रही हैं और अपने फैंस से उन्होंने वादा किया है कि वो भविष्य में जल्द ही WWE में वापसी करेंगी। लेखक-जॉनी पेन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय