Nikki Bella: WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना (John Cena) और निकी बैला (Nikki Bella) करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन 2018 के अप्रैल महीने में उन्होंने अपनी शादी से एक महीने पहले ब्रेक-अप कर लिया था। इस कपल को लोग काफी पसंद करते थे, इसलिए उनके ब्रेक-अप की खबर सुनकर फैंस चौंक उठे थे।आपको याद दिला दें कि WrestleMania 33 में द मिज़ और मरीस की टीम को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराने के बाद जॉन सीना ने अपने घुटनों पर बैठकर निकी बैला को प्रपोज़ किया था। अब पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन निकी ने 2018 में जॉन के साथ अपने ब्रेक-अप पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।Jake Smith@JakeIsntJacobThis Sunday will be so good, join the #BellaArmy Zoom Party to watch A & E Biography special on @BellaTwins! See you there 🖤21228This Sunday will be so good, join the #BellaArmy Zoom Party to watch A & E Biography special on @BellaTwins! See you there ❤️🖤 https://t.co/h4I5IO2oWMET को दिए इंटरव्यू में निकी बैला ने बताया कि अधिकांश महिलाएं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ से गुजरती हैं जहां उन्हें लगता है कि उन्हें किसी विशेष व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहिए। निकी ने कहा कि वो फैसला उनके लिए बहुत कठिन था।उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि काफी महिलाएं अपने जीवन में ऐसे मोड़ पर आती हैं जहां वो सोचती हैं कि, 'मुझे उस व्यक्ति से प्यार है, लेकिन मैं नहीं जानती कि मुझे अपनी जिंदगी के साथ क्या करना है।' कभी-कभी हमारी मुलाकात बहुत अच्छे लोगों से होती है, लेकिन भगवान ने हमारे लिए एक अलग राह चुनी होती है। उस समय मेरे मन में ख्याल आया कि, 'मुझे इस रिलेशन से दूर चले जाना चाहिए।' किसी ने नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगी और मेरे लिए भी उस दौर से आगे बढ़ पाना बहुत कठिन था। मैं जानती थी कि ये फैसला दर्द देकर जाएगा, लेकिन मुझे लगा कि ऐसा करना सही है।"WWE दिग्गज जॉन सीना ने शे शरीयतज़ादेह से शादी रचाईआपको याद दिला दें कि साल 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान जॉन सीना ने बिना पब्लिक में आए शे शरीयतज़ादेह से शादी रचाई थी। वहीं कुछ दिन पहले जॉन को शरीयतज़ादेह के साथ शादी के जोड़े में देखा गया था, जिसके बाद खबरें आईं कि इस बार दोनों ने मेहमानों की मौजूदगी में शादी की है।JohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsI KNEW WE WERE GETTING A JOHN CENA WEDDING!64261I KNEW WE WERE GETTING A JOHN CENA WEDDING! https://t.co/bhIzabgGrpजॉन सीना और शरीयतज़ादेह की शादी के जोड़े में तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चली है। हालांकि जॉन ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक अजीब ट्वीट करते हुए अंग्रेजी के शब्दों मे, "I do" लिखा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।