रिक फ्लेयर, डस्टी रोड्स, रोडी पाइपर, द रॉक यह सब रैसलिंग इतिहास में माइक पर बोलने वाले सबसे अच्छे रैसलर में से एक रहे हैं, लेकिन निकी बैला की माने तो यह टाइटल सिर्फ एक ही सुपरस्टार को मिलना चाहिए।
निकी बैला ने हाल ही में द मिरर के साथ बात की और उसमें रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच रॉ में चल रहे प्रोमो वॉर को लेकर अपनी राय दी। बैला के मुताबिक उनके मंगेतर जॉन सीना से अच्छा माइक पर और कोई भी नहीं बोल सकता।
पिछले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच स्क्रिप्टेड शूट स्टाइल प्रोमो देखने को मिला, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे कि उसमें क्या रियल था और क्या नहीं? सीना ने उस दौरान रेंस पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
हालांकि रेंस भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने सीना को एक पार्ट टाइमर के साथ यह भी कहा कि वो युवा टैलंट को बुरी करते हैं, लेकिन सीना ने जिस तरह से रेंस का जवाब दिया उसके बाद रेंस के बोलती बंद हो गई।
सीना ने यह कहा, "जो काम तुम फुल टाइमर होकर करते हो, वो ही काम मैं पार्ट टाइमर होने के नाते तुमसे बेहतर करता हूं।"
निकी ने सीना के माइक स्किल्स की तारीफ की ही, इसके अलावा उन्होंने भी कहा कि उन्हें अपने मंगेतर और रेंस के बीच हुए प्रोमो वॉर काफी पसंद आए। उनके मुताबिक सीना अपने प्रोमो में सच बोलने से पीछे नहीं हटते और उनका प्रजेंस ऑफ माइंड ही उन्हें एक बेहतर एक्टर बनाता है।
रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच नो मर्सी पीपीवी में होगा और उससे पहले रॉ के दो एपिसोड आने बाकी है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस बीच और भी ड्रामा देखने को मिल सकता है।
इस फिउड से बहुत हद तक रेंस को फायदा हो रहा है, क्योंकि इससे उनकी प्रोमो देने की स्किल्स में भी सुधार आ रहा है, जो आगे जाकर उनके काम आएगा।
Published 06 Sep 2017, 14:28 IST