रैसलमेनिया 33 में 'द लीडर ऑफ द सिनेशन' जॉन सीना और निकी बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस को हराया। दोनों जोड़ियों की दुश्मनी काफी लंबे समय से चली आ रही थी। जॉन सीना ने कई मौकों पर कहा है कि वो बच्चे नहीं चाहते और निकी बैला के अनुसार, इस मामले में वे अपना रुख नरम नहीं करेंगे। साल 2009 में सीना ने अपनी पहली पत्नी एलिज़ाबेथ से शादी की थी। हालांकि इस जोड़ी ने महज तीन सालों बाद ही तलाक लेने का फैसला कर लिया। अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद, जॉन सीना ने निकी बैला के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत की। TMZ ने निकी बैला से सगाई के बारे में बात की और बताया कि उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि इंटरनेट पर आ रही अफवाहों के बावजूद जॉन सीना उसे सच में प्रोपोज़ करेंगे। बैला ने बताया कि सीना बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और इसीलिए उन्होंने सारी अफवाहों को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया था। जॉन से अपनी शादी की उम्मीदों के ख़त्म होने के बाद, निकी ने कभी भी अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, इसलिए इस समय शादी की सेरेमनी के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं है। हालांकि, निकी ने यह भी साफ़ बताया कि अभी तक सीना इस बात पर अड़े हैं कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। जॉन को बच्चे नहीं चाहते इसलिए हम बच्चे पैदा नहीं करेंगे।" आप नीचे दिए गए वीडियो में TMZ के साथ बेला का इंटरव्यू देख सकते हैं
सीना और निकी की शादी निश्चित तौर से मीडिया के लिए सुर्खियां बनेगी। स्मैकडाउन पर मिज ने अपना एक नजरिया रखा था, जब उन्होंने कहा था कि इस शादी से टोटल डीवाज रियलिटी शो को प्रमोट करने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि जब एक बार ये दोनों अंततः शादी की तारीख तय कर लेंगे और अपनी वेडिंग सेरेमनी का प्लान तैयार कर लेंगे, मीडिया इससे जुडी ख़बरों पर अपनी नजर रखेगा। यह बहुत अच्छी बात है कि निकी बैला के सपनों में से एक सपना पूरा होने जा रहा है। हालांकि शायद वो मां नहीं बन पाएंगी, लेकिन वो अपने प्यार और उस इंसान से शादी करने जा रही हैं जिसमे उनकी ज़िंदगी बसती है - जॉन सीना।