Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के मुताबिक, निकी बैला रैसलमेनिया 33 के बाद रिटायर नहीं होंगी। हालांकि रैसलमेनिया के बाद वो एक पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक निकी बैला ने फुल टाइम रैसलर के तौर पर काम करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी गर्दन की चोट उन्हें परेशान कर रही है। निकी बैला का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया तक ही है। WWE पूरी तरह से आश्वस्त है कि वो निकी बैला के साथ रैसलमेनिया से पहले कोई डील जरूर फाइनल कर लेंगे। निकी बैला ने 11 महीने चोट की वजह से दूर रहने के बाद पिछले साल के समरस्लैम में वापसी की थी। उनकी वापसी की संभावना काफी कम लग रही थी, लेकिन बैला ने सभी चुनौतियों को पीछे छोड़कर वापसी की। यह भी पढ़ें:फिर निकी और नटालिया की जबरदस्त भिड़ंत देखी गई निकी बैला को वापसी करने के बाद पार्ट टाइम रोल में होना था, लेकिन उन्हें फुल टाइम रैसलर के रोल में डाल दिया गया। अगर निकी बैला फुल टाइम रैसलिंग करने के बारे में सोचती हैं, तो उनकी करियर ज्यादा लंबा नहीं हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पुरानी चोट की वजह से उनके शरीर का एक हिस्सा सुन्न हो जाता है। उनकी कोशिश है कि रैसलिंग से ब्रेक लेकर पूरी तरह से ठीक हो जाएं ताकि वो बड़े इवेंट्स में नजर आ सकें। अटकलें सामने आई हैं कि रैसलमेनिया 33 में निकी बैला जॉन सीना के साथ मिलकर द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस का सामना करेंगी। ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि जॉन सीना निकी बैला को रैसलमेनिया के दौरान प्रप्रोज़ भी कर सकते हैं। निकी बैला रैसलिंग की दुनिया की एक बड़ी स्टार है। रैसलिंग के अलावा भी निकी एक्टिंग के क्षेत्र में काफी काम कर रही हैं। ऐसे में WWE के बाहर उन्हें काम ढ़ूंढने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।