पूर्व डीवा चैंपियन निकी बैला WWE में रैसलमेनिया के बाद से ही नज़र नहीं आई हैं, लेकिन क्या वो मनी इन द बैंक में आएंगी? निकी बैला ने हाल में अपने निजी यू ट्यूब चैनल ने वापसी की और इशारा किया। निकी बैला रैसलमेनिया में अपने प्रेमी जॉन सीना के साथ मिली जीत के बाद से ही स्मैकडाउन लाइव में नज़र नहीं आई हैं। इन दोनों की मिज और मरीस के साथ काफी खतरनाक दुश्मनी देखने को मिली, जिसमें कई शानदार सैगमेंट्स देखने को भी मिले। खासकर जिस तरह मिज और मरीस ने सीना और निकी की निजी लाइफ का मज़ाक बनाया। रैसलमेनिया में मिली जीत के बाद सीना ने सबको चौकांते हुए निकी को प्रपोज़ किया और उसके बाद इन दोनों ने ही टीवी से ब्रेक ले लिया। निकी इस समय नेक इंजरी से रिकवर हो रही हैं और उन्हें सेफ रहने के लिए नए फिनिशर को अपनाना होगा। रैसलमेनिया के बाद निकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात का एलान किया कि वो कुछ समय के लिए रैसलिंग से ब्रेक लेंगी। निकी इस समय WWE टीवी मे दूर हैं, लेकिन फिर भी वो अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए टच में रख रही हैं, खासकर वो इंस्टाग्राम और यू ट्यूब के जरिए अपनी निजी लाइफ की अपडेट्स सबको दे रही हैं। 17 जून को निकी ने एक वीडियो पोस्ट की जिसका टाइटल था, "क्या निकी बैला मनी इन द बैंक में आकर सबको हैरान कर देंगी? वीडियो में निकी ने अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात की और कहा कि वो इस रविवार एक शो का हिस्सा बनेंगी और क्या पता मनी इन द बैंक में भी नज़र आए। "मैं उस मैच में अंतिम मेंम्बर के तौर पर आऊं? लेकिन मैं चाहूंगी कि मनी इन द बैंक का हिस्सा बनूं।" वो इस समय एक मां की तरह महसूस कर रही होंगी कि कैसे दूसरी विमेंस ने रैसलिंग को एक अलग लेवल पर ले गए हैं। उनके मुताबिक वो और ब्री बैला भी जल्द ही शेप में वापसी करेंगी।
मनी इन द बैंक में कुछ ही घंटों का समय बाकि है और पहले विमेंस लैडर मैच में कोई भी सरप्राइज़ देखने को मिलता है, तो यह पीपीवी के लिए काफी अच्छा होगा और फैंस जल्द ही निकी को रिंग में देखना चाहेंगे।