ऐसा लगता है जैसे निकी बैला की गर्दन की चोट उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 33 के बाद निकी बैला रैसलिंग से दूर हो जाएंगी। अफवाहों के अनुसार उनका आखिरी मैच जॉन सीना के साथ मिज और मरीस के खिलाफ मिक्स टैग टीम मैच में होगा। बैला गर्दन की चोट से काफी समय से परेशान चल रही है और समरस्लैम में भी उन्होंने चोट के बाद ही वापसी की थी। प्रोफेशनल रैसलिंग की बात होगी, तो उन्हें यह चोट हमेशा परेशान करेगी। WWE रैसलमेनिया के आस पास टोटल डीवाज़ के इवेंट्स भी कराती है, जिसमें कई डीवाज़ हिस्सा लेती हैं। सीना के मैच में होने से उस शो को और भी मदद मिलेगी। निकी बैला WWE की सबसे बड़ी फ़ीमेल स्टार में से एक हैं और सीना के साथ होने से वो काफी प्रसिद्ध भी है। इसी वजह से WWE हर वो कोशिश करेगी जिससे निकी बैला अपना करियर हाई पर खत्म करें। हालांकि वो एक सुपरस्टार को खो देंगे, लेकिन वो दूसरे किरदारों में नज़र आ सकती है अगर इसमें उनकी दिलचस्पी हो तो। उस दुश्मनी में मिज को भी लाया जा सकता है, जिन्हें 2016 का बेस्ट हील भी कहा जा सकता है। मई 2011 में सीना से हारने के बाद से मिज चैंपियनशिप के लिए दोबारा आगे नहीं आ पाए है, इसलिए वो इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। अभी सिर्फ यह अफवाह है। निकी बैला का चोट के साथ इतिहास को देखते हुए WWE उन्हें अच्छी विदाई देना चाहेगी। इंजरी के अलावा भी इन चारों के बीच मैच एंटरटेनिंग ही होगा। चोट की वजह से निकी खुद को विमेन्स चैंपियनशिप की दौड़ में नहीं लाएँगी, बैला विमेन्स डिवीजन का फेस रही हैं और इसी वजह से वो यह विदाई डिजर्व भी करती हैं। निकी बैला को हमेशा ही याद किया जाएगा।