कई सारे फैंस इस बात से वाकिफ है कि निकी बैला मौजूदा समय में अपने फैंस से लगातार जुडी रहती हैं और अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हो फैंस के सवालों का जवाब भी देती रही हैं। हाल में हुए सेशन में उनसे पूछा गया कि क्या वो जॉन सीना से स्मैकडाउन लाइव में शादी करंगी? जिसके जवाब में निकी ने इसका बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना ने अपनी प्रेमिका निकी बैला के साथ टैग टीम बनाकर मिज़ और मरीस की टीम का सामना किया और उन्हें मिक्स टैग टीम मैच में हराया भी. हालांकि उस रात की सबसे यादगार चीज थी, उस मैच के बाद जॉन सीना ने अपने क़दमों पर जाकर निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया और निकी ने उन्हें हाँ भी कहा। उसके बाद से कई बार इनकी शादी की अफवाहें सामने आ रही है। निकी बैला ने आख़िरकार इस मुद्दे पर जवाब दे ही दिया। निकी बैला ने उस सेशन में कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें जेम्स एल्सवर्थ का पहला विमेंस मनी इन द बैंक मैच को खराब करने का सवाल भी था। इसके अलावा जो आखिरी सवाल उनसे पूछा गया था वो था कि क्या वो जॉन सीना से स्मैकडाउन लाइव में शादी करेंगी ? निकी ने जवाब देते हुए कहा, "अभी के लिए हम शादी नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन WWE में कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। अगर हमें WWE यूनिवर्स के सामने शादी करनी होगी, तो फिर हमारा लक्ष्य रैसलमेनिया होगा। ऑरलियांस अच्छी जगह है। " जैसे जैसे रैसलमेनिया का सीजन करीब आएगा, उसके हिसाब से ही हमारी शादी के ऊपर चर्चा की जाएगी और देखेंगे कि तब क्या होता है।