WWE द्वारा की गई घोषणा के बाद, निकी क्रॉस का सामना असुका के साथ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट वुमेन स्टेडिंग मैच में होगा। ये मैच 28 जून को होने वाले NXT में होगा। ये WWE इतिहास का पहला लास्ट वुमेन स्टैंडिंग मैच होगा। NXT की Sanity टीम की सदस्य निकी क्रॉस 11 जनवरी 2017 से ही असुका के साथ लड़ाई में लगी हुई हैं। उन्होंने उस एपिसोड के दौरान निकी क्रॉस ने पहले पेटन रॉयस और बिली से असुका को बचाया था और उसके बाद उन्होंने खुद असुका पर अटैक कर दिया था। NXT टेकओवर सैन एंटोनियो में हुए फेटल 4 वे मैच में रॉयस, के, असुका और निकी क्रॉस के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था, जिसमें असुका अपना खिताब बचाने में कामयाब रही थीं। इसके अलावा 20 मई 2017 को हुए NXT टेकओवर शिकागो में भी क्रॉस, असुका और रूबी रायट के बीच मैच हुआ था। असुका ने एक ही समय पर रायट और क्रॉस को पिन करके अपने खिताब का बचाव किया था। NXT के हाल ही में हुए एपिसोड में रूबी रायट, असुका और निकी क्रॉस का सामना थ्री-वे एलिमिनेशन मैच में हुआ। रूबी रायट को निकी क्रॉस ने एलिमिनेट कर दिया था लेकिन असुका और क्रॉस रिंग के बाहर जाकर एक दूसरे से लड़ने लगी। इस वजह से मैच को नो कॉन्टैस्ट में खत्म कर दिया गया। WWE द्वारा किए गए एलान के बाद अब असुका और निकी क्रॉस के बीच 28 जून को मैच होगा जोकि 23 जून को ही फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी में टेप किया जाएगा। इस हफ्ते दोनों स्टार्स की दुश्मनी के बाद अगले हफ्ते दोनों स्टार्स के बीच मैच कराने का तुक बनता है। प्रो रैसलिंग की दुनिया में लास्ट मैन/वुमेन स्टैंडिंग मैच उसे कहा जाता है, जिसमें दो रैसलर लड़ते रहते हैं, जब तक किसी एक में लड़ने की हिम्मत ना बची हो या रैसलरों के गिर जाने के बाद रैफरी 10 तक काउंट कर दे।