Nikki Cross: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में निकी क्रॉस (Nikki Cross) ने सभी फैंस को चौंका दिया। उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया। लंबे समय में उन्होंने कोई टाइटल जीता लेकिन उन्होंने आखिर में इस चैंपियनशिप को कचरे के डिब्बे में डाल दिया। शायद अब इस चैंपियनशिप को टीवी से पूरी तरह से दूर कर दिया जाएगा।WWE Raw में निकी क्रॉस ने चैंपियनशिप जीतकर उसे फेंक दियाRaw के पिछले कुछ एपिसोड्स से निकी क्रॉस के कैरेक्टर में बड़ा चेंज आ गया है। वो पहले से बहुत खतरनाक हो गई हैं और उनका NXT वाला रूप फैंस को अब बहुत पसंद आ रहा है। Raw के एपिसोड में निकी क्रॉस ने बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस पर बुरी तरह हमला किया था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Time to play!" #WWERaw #WWE @WWENikkiASH3610"Time to play!" #WWERaw #WWE @WWENikkiASH https://t.co/6dysIFNLdBबाद में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां डैमेज कंट्रोल ने निकी को समझाने की कोशिश की। साथ ही उन्हें 24/7 चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रेरित किया। निकी का मैच डैना ब्रुक के खिलाफ देखने को मिला और यहां उन्होंने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्होंने ब्रुक को आसानी से हराकर 24/7 चैंपियनशिप जीत ली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWENikkiASH IS THE NEW 24/7 CHAMPION!!#WWE #WWERaw4011.@WWENikkiASH IS THE NEW 24/7 CHAMPION!!#WWE #WWERaw https://t.co/KEizT5I1xHबाद में बेली ने निकी को चैंपियनशिप दी लेकिन वो इसे अपने पास नहीं रखना चाहती थीं। बेली ने निकी के कंधे पर टाइटल रख दिया। थोड़े समय बाद बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान निकी क्रॉस और डैमेज कंट्रोल के सदस्य बैकस्टेज थे। उन्होंने यहां पर अपना 24/7 टाइटल डस्टबिन में डाल दिया और बिना सोचे आगे बढ़ गईं।उन्होंने यहां से साफ कर दिया कि उनके लिए यह चैंपियनशिप मैटर नहीं करती है। WWE में कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थी कि ट्रिपल एच 24/7 चैंपियनशिप को हटाना चाहते हैं और पहले की तरह कुछ महीनों से इस टाइटल के लिए फनी सैगमेंट्स देखने को नहीं मिल रहे थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Lmfaoo, @WWENikkiASH dumped the 24/7 Title! #WWE #WWERaw9524Lmfaoo, @WWENikkiASH dumped the 24/7 Title! 🚮#WWE #WWERaw https://t.co/f1VhICkLYTRaw के एपिसोड में निकी ने इस टाइटल को कचरे के डिब्बे में डालकर संकेत दिए हैं कि शायद ही यह टाइटल अब वापस आएगा। इस चैंपियनशिप का वैसे भी फैंस के बीच महत्व नहीं था और इसी कारण टाइटल हटाना ही बढ़िया चीज़ थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं