निकी और नटालिया के बीच दुश्मनी खत्म ही नहीं हो रही हैं। एलिमिनेशन चैंबर में भी इन दोनों की लड़ाई देखी गई वहीं स्मैकडाउन के इस एपिसोड में भी दोनों सुपरस्टार बैकस्टेज भिड़ गई। निकी और नटालिया रिंग में नहीं बल्कि बैकस्टेज लड़ना ज्यादा पसंद करती है शायद यही वजह है कि उन्हें स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने फॉल काउंट एनीवेयर मैच दे दिया है। दरअसल इस हफ्ते के एपिसोड में निकी और डेनियल एलिमिनेशन चैंबर की वीडियो देख रहे थे तभी नटालिया वहां पहुंच गई और लड़ाई शुरु हो गई जिसके बाद डेनियल और ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग किया। वहीं ब्रायन भी इन दोनों के झगड़े को देखते हुए गुस्से में दिखे और मैच का एलान कर दिया। निकी और नटालिया को एक-दूसरे पर गुस्सा निकालने के लिए मौका मिल गया लेकिन इससे पहले दोनों ट्विटर पर भी लड़ती दिखाई दी। ऐसा लग रहा है कि ये दोनों मैच के लिए काफी उतावली है। स्मैकडाउन में अगले हफ्ते इन दोनों का मैच होने वाला है जिसके लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इन दोनों के ट्विट को देखकर लगता है कि इन्हें इंतजार नहीं हैं। I'll be FEARLESS & ready for #SDLive next week for a Falls Count Anywhere Match! I'll show u @NatbyNature why they call me Fearless Nikki! — Nikki & Brie (@BellaTwins) February 15, 2017 (नटालिया तुम अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाले मैच के लिए तैयार हो जाओ तुम्हें पता लगेगा क्यों मुझे फियरलैस निकी कहा जाता है। ) मैच के एलान के बाद निकी ने ट्विटर पर नटालिया को अपने इरादें साफ कर दिए है लेकिन इसके बाद नटालिया भी चुप नहीं बैठी और निकी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया। Next week you'll be scared to death & we both know it @BellaTwins. Bring your tissues cuz you're gonna need them. I'll remain UNBREAKABLE!? https://t.co/KgD2bHjGgz — Nattie (@NatbyNature) February 15, 2017 ( अगले हफ्ते तुम्हें मौत का खौफ होगा निकी, अपने आप को हिम्मत दो क्योंकि इसकी तुम्हें काफी जरुरत है। ) खैर,स्मैकडाउन का अगला हफ्ता बेहद शानदार होने वाला है क्योंकि वो पहले ही अपने दो बड़े मैचों को एलान कर चुका है। वहीं निकी और नटालिया की दुश्मनी अब कौन सा मोड़ लेती है ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि इससे पहले भी ये दोनों काफी बार लड़ चुकी है। कई एपिसोड में दोनों की मार पीट देखने को मिली कभी रिंग , कभी बैकस्टेज तो कभी क्राउड में लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला ऐसे में इस बार क्या होता उसके लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं।