WWE के बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए फेमस Superstar को माना जा रहा है दावेदार, चैंपियनशिप के लिए भी करेंगे चैलेंज?

निकिता लॉयंस को माना जा रहा है NXT की अगली टॉप सुपरस्टार
निकिता लॉयंस को माना जा रहा है NXT की अगली टॉप सुपरस्टार

WWE NXT विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट इस हफ्ते ही शुरु हुआ है और इससे हमें कुछ नए नाम देखने को मिलेंगे। भले ही ब्रान्ड को ऑफिशियल तरीके से दोबारा खड़े करते हुए महीनों हो गए हैं, लेकिन अब भी इसमें शामिल तमाम स्टार्स लोगों के बीच खुद को चर्चित करने में लगे हुए हैं। हालांकि, NXT की टॉप फीमेल सुपरस्टार निकिता लॉयंस (Nikkita Lyons) के लिए ऐसी कोई बात नहीं है। वह अपनी स्किल के साथ काफी लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं।

वह जिस तरह से सुपरस्टार्स को पिन करती हैं उससे भी लोग काफी प्रभावित हैं। अब तक WWE मैनेजमेंट ने लॉयंस को स्टार ट्रीटमेंट दिया है। उन्हें किसी दिन WrestleMania या फिर SummerSlam के पोस्टर पर देखना आसान होगा। उनके पास इस तरह की प्रजेंटेशन स्किल है।

WW NXT में अगली सुपरस्टार के रूप में देखी जा रही हैं निकिता लॉयंस

यह टूर्नामेंट लॉयंस के लिए अपना स्किल दिखाने का बेहतरीन मौका है और वह एक और ट्रॉफी हासिल कर सकती हैं। यह टूर्नामेंट NXT अपने अगले फीमेल बेबीफेस को तैयार करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। अन्य पावरहाउस की तरह वह हमेशा दबदबा तो नहीं बना पाती हैं, लेकिन अधिकतर मौकों पर वह काम को पूरा करती हैं।

इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के साथ ही वह मैंडी रोज और NXT विमेंस चैंपियनशिप पर टार्गेट लगा सकती हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्हें रोज को हराने के लिए नंबर वन कंटेंडर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। NXT 2.0 में किए गए प्रयोग की पहली लहर का लॉयंस हिस्सा हैं। मेन रोस्टर के लिए उन्हें तैयार करने के लिए कंपनी अधिक मेहनत करने वाली है।

निकिता लॉयंस के लिए अपनी क्षमता दिखाने का असली समय आ चुका है। इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करना उनके लिए तत्काल वाली सफलता नहीं होगी बल्कि इससे उनका भविष्य संवर जाएगा और वह इससे आगे चलकर काफी सफलता हासिल कर सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now