रैसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। PWInsider की खबर के मुताबिक रविवार को WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ का निधन हो गया है। आपको बता दें कि निकोलाई वोलकॉफ को डीहाइड्रेशन समेत कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती थे हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। 1967 में रैसलिंग में डेब्यू करने वाले निकोलाई वोलकॉफ 1968 में WWWF (वर्तमान में WWE) में शामिल हुए। हालांकि 1971 में ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी लेकिन साल 1974 में एक बार फिर उन्होंने कंपनी में वापसी की। अपने करियर के दौरान निकोलाई वोलकॉफ WWE में कई बार शामिल हुए और कई बार कंपनी से बाहर गए। साल 1985 में आयरन शीक के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीती जो कि उनके लिए सबसे यादगार पल था। वोलकॉफ को साल 2005 में WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया। निकोलाई वोलकॉफ के निधन से पूरा रैसलिंग जगत काफी दुखी है। रैसलिंग से जुड़े कई बड़े लोगों ने निकोलाई वोलकॉफ की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। ट्रिपल एच ने निकोलाई वोलकॉफ के निधन पर ट्वीट पर संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने लिखा,'निकोलाई ने अपने गुस्से वाले कैरेक्टर से सभी WWE यूनिवर्स के सभी फैंस का मनोरंजन किया लेकिन बैकस्टेज वह बहुत ही विन्रम और अच्छे आदमी थी, इस मुश्किल घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं' Nikolai entertained while inciting anger in fans all across the @WWE Universe as an in-ring competitor, but backstage he was a gentle and thoughtful family man. Our thoughts are with his family at this difficult time. https://t.co/ItHtCpA1KU — Triple H (@TripleH) July 29, 2018 वहीं उनके टैग टीम पार्टनर आयरन शीक ने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर के निधन पर दुख जताया है। MY BEST FRIEND. MY PARTNER. MY BROTHER. WE GET MORE HEAT THAN ANYONE ON EARTH. I TRUST HIM WITH MY LIFE. HE TAKE CARE OF ME WHEN I WAS DOWN. I MISS YOU FOREVER ? pic.twitter.com/pp7ZgQRDnb — The Iron Sheik (@the_ironsheik) July 29, 2018 रैसलिंग के दिग्गज रिक फ्लेयर ने भी निकोलाई वोलकॉफ के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। Nikolai Volkoff, One Of The Really Nice Men In The History Of Our Business. Rest In Peace ?? pic.twitter.com/gdhv7z8URC — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) July 29, 2018 WWE सुपरस्टार नतालिया ने ट्वीटर पर निकोलाई की फोटो शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है। I always loved our conversations backstage ... Nikolai Volkoff was so special to my dad and the entire Hart family. We will miss you, Nikolai. My thoughts and condolences go out to Nikolai’s family. ? pic.twitter.com/WfMd4FDowb — Nattie (@NatbyNature) July 29, 2018