रैसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। PWInsider की खबर के मुताबिक रविवार को WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ का निधन हो गया है। आपको बता दें कि निकोलाई वोलकॉफ को डीहाइड्रेशन समेत कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती थे हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। 1967 में रैसलिंग में डेब्यू करने वाले निकोलाई वोलकॉफ 1968 में WWWF (वर्तमान में WWE) में शामिल हुए। हालांकि 1971 में ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी लेकिन साल 1974 में एक बार फिर उन्होंने कंपनी में वापसी की। अपने करियर के दौरान निकोलाई वोलकॉफ WWE में कई बार शामिल हुए और कई बार कंपनी से बाहर गए। साल 1985 में आयरन शीक के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीती जो कि उनके लिए सबसे यादगार पल था। वोलकॉफ को साल 2005 में WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया। निकोलाई वोलकॉफ के निधन से पूरा रैसलिंग जगत काफी दुखी है। रैसलिंग से जुड़े कई बड़े लोगों ने निकोलाई वोलकॉफ की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। ट्रिपल एच ने निकोलाई वोलकॉफ के निधन पर ट्वीट पर संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने लिखा,'निकोलाई ने अपने गुस्से वाले कैरेक्टर से सभी WWE यूनिवर्स के सभी फैंस का मनोरंजन किया लेकिन बैकस्टेज वह बहुत ही विन्रम और अच्छे आदमी थी, इस मुश्किल घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं'
वहीं उनके टैग टीम पार्टनर आयरन शीक ने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर के निधन पर दुख जताया है।
रैसलिंग के दिग्गज रिक फ्लेयर ने भी निकोलाई वोलकॉफ के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
WWE सुपरस्टार नतालिया ने ट्वीटर पर निकोलाई की फोटो शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है।