डोमिनियन NJPW द्वारा किया जाने वाला एक सालाना इवेंट है, जिसे NJPW प्रायोजित और प्रचारित करता है। ये इवेंट ओसाका-ए-हॉल, ओसाका में हुआ जिसमें हमें कुछ बेहद ज़बरदस्त मैचेज़ देखने को मिले। ये शो डोमिनियन नाम के अंतर्गत होने वाला 10वां इवेंट था और चौथी बार ओसाका ओ-हॉल में हो रहा है। इस शो में WWE के दिग्गज क्रिस जैरिको के साथ-साथ यंग बक्स और कैनी ओमेगा ने भी शिरकत की। आइए आपको बताते हैं कि इस शो के मैचेज़ में क्या हुआ: सुजुकी गन, योशिनोबु कनेमारू (चैंपियंस) बनाम रोप्पोंगी, 3k - IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपियनशिप 9 मिनट 29 सेकंड चले इस मैच में हमने काफी अच्छे मूव्स देखे। इनमें टाइटल डिफेंड और जीतने की लालसा दिखी। अच्छे मूव्ज का नतीजा ये हुआ कि फैंस एंटरटेन हुए, पर आखिरकार चैंपियंस अपने टाइटल को रिटेन कर पाने में सफल रहे। डेविड फिनले, जूस रॉबिनसन vs योशी-हाशी, जे वाइट फिनले और जूस की जोड़ी ने योशी-हाशी और जे वाइट की जोड़ी को पिन फॉल के जरिए हराया। Next US Champ... or bad luck to touch the belt before you've earned it? #njdominion ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/2e2bxREsQ3 — TDE Wrestling (@totaldivaseps) June 9, 2018 मिनोरू सुजुकी और जैक सेबर जूनियर की जोड़ी ने टोमोहिरो ईशी और टोरू यानो की जोड़ी को सबमिशन के जरिए मात दी। माइकल एल्गिन vs हिरूकी गोटो vs ताइची इस मैच में हिरूकी एक चैंपियन के तौर पर जा रहे थे, लेकिन आखिरकार माइकल एल्गिन ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को महज 13 मिनट और 46 सेकंड में हराकर जीत दर्ज की। #njdominion is LIVE on @njpwworld RIGHT NOW‼︎ Sign up https://t.co/Tj7UBJ4PjP and don’t miss a moment!! Our huge double main event is coming up‼︎@MichaelElgin25 "Japanese Ocean Cyclone Suplex" pic.twitter.com/g4iuJoL1eE — njpwworld (@njpwworld) June 9, 2018 यंग बक्स बनाम लॉस इंगोबर्नेबल्स डी जापान IWGP टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में यंग बक्स ने 15 मिनट 3 सेकंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चारों खाने चित कर दिया और टाइटल अपने नाम किया। बुलेट क्लब (कोड़ी, हैंगमैन पेज और मार्टी स्कर्ल) ने हिरोशी तानाहशी, जुशिन थंडर लिगर और रे मिस्टिरियो जूनियर को हरा दिया ये मैच काफी हाइफ्लाइंग मूव्स से भरा था और इसमें भाग लेने वाले ज़्यादातर रैसलर्स हाई फ्लाइर्स थे। इस वजह से इस मैच में एक्शन रिंग में कम और हवा में ज़्यादा हो रहा था। .@MartyScurll asked to take on the legends... Big win for @CodyRhodes, @theAdamPage and the #Villain☔️! #njdominion ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/kstWDCMPcU — TDE Wrestling (@totaldivaseps) June 9, 2018 हिरोमु ताकाहाशी बनाम विल ऑस्प्रे (चैंपियन) IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए इस सिंगल्स मैच में चैलेंजर ने चैंपियन को हरा दिया। इस 20 मिनट चले मैच में ऐसा एक्शन था, जो आनेवाले दोनों मैचेज़ की तस्दीक कर रहा था। इसके बाद होने वाले दोनों मैचेज़ इस शो की शान बनने वाले थे। कैनी ओमेगा बनाम काजुचिका ओकाड़ा इस मैच की रूपरेखा ही कुछ ऐसी थी कि जिसमें एक रैसलर को दूसरे के मुकाबले ज्यादा पिनफॉल्स पाने थे। ये एक 2 आउट ऑफ 3 पिनफाल्स वाला मैच था जिसमें समय की कोई सीमा नहीं थी। ये मैच 1 घंटे 4 मिनट तथा 50 सेकंड चला। इस मैच में एक जबरदस्त रोमांच था जिसकी तुलना किसी और मैच से नहीं की जा सकती है। एक अद्भुत मैच, दो अद्भुत रैसलर्स के बीच। ओकाडा की 720 दिनों की टाइटल बादशाहत को खत्म करते हुए कैनी नए IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने After all the years, @KennyOmegamanX has reached the mountaintop! Congratulations to the Best Bout Machine! #njdominion ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/M6oXJoF0l8 — TDE Wrestling (@totaldivaseps) June 9, 2018 With his friends and the people he loves standing with him, @KennyOmegamanX will change the world. #njdominion ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/2VglenQ5pg — TDE Wrestling (@totaldivaseps) June 9, 2018 क्रिस जैरिको ने टेटसूया नाइटो को IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हरा दिया क्या आप जानते है कि जब आप अच्छा काम नहीं करते हैं तो क्या होता है? आप 'लिस्ट ऑफ जैरिको' का हिस्सा बन जाते हैं। जैरिको ने जब इस मैच में एंट्री की तो उनका काम देखने लायक था। वो ऐसे ही रैसलिंग में एक लैजेंड नहीं माने जाते। उनकी मूव्स ज़बरदस्त थी और काम बेहतरीन जिसने फैंस को लगातार आनंदित किया। इस मैच के अंत में फैंस को एक अच्छा रिज़ल्ट मिला क्योंकि जैरिको इस मैच को जीत गए और साथ में चैंपियनशिप भी। In defiance of everyone and everything... @IAmJericho is El Alfa. #njdominion ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/2QTfm9e32p — TDE Wrestling (@totaldivaseps) June 9, 2018