"मुझे ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के साथ लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं"

Sports Illustrated को हाल में दिए इंटरव्यू में टेटसुया नैटो ने कहा कि वो जॉन सीना या फिर ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ने में बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं है। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि WWE के दो बड़े स्टार्स से लड़ने के लिए उन्हें NJPW को छोड़ना पड़ेगा। नैटो इस समय IWGP आईसी चैम्पियन हैं और साथ में लॉस इंजोबर्नेबल दे जापान के लीडर भी हैं। माइकल एल्गिन, कैनी ओमेगा और हिरोशी तानहशी के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ने वाले 34 वर्षीय स्टार प्रोफेशनल रैसलिंग में इस समय चर्चा का विषय है। नैटो ने कहा कि वो लैसनर और जॉन सीना के काम की इज्ज़त करते हैं, लेकिन वो उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं और उनकी ऐसी कोई भी इच्छा नहीं है। नैटो ने कहा, " मैं उन्हें जानता हूँ, लेकिन मुझे उनके साथ लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरे लिए प्रो रैसलिंग सबसे पहले आता है और मेरे लिए न्यू जापान रैसलर कहलाया जाना एक बड़ी बात है। न्यू जापान प्रो रैसलिंग अब अमेरिकन रैसलिंग फैंस को एक जबरदस्त अनुभव देंगे। जितने भी मैच होंगे सब शानदार होंगे और उन्हें सबको देखना चाहिए।" न्यू जापान प्रो रैसलिंग USA में AXS टीवी पर डैब्यू करेंगे। इस स्पेशल शो कैलिफोर्निया मेन 1 और 2 जुलाई जो होगा। जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर WWE के दो सबसे बड़े स्टार्स में हैं। इन दोनों ने ही कंपनी के लिए काफी कुछ किया है और निश्चित ही सबको उम्मीद है कि यह आगे भी यह करते रहेंगे। मौजूदा समय में यह दोनों स्टार्स ही WWE से दूर है। जहां एक तरफ लैसनर रॉ के यूनिवर्सल चैम्पियन है और उन्हें अपने टाइटल को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में डिफ़ेंड करना है। तो दूसरी तरफ जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में निकी बैला को प्रपोज करने के बाद से ही मेन रोस्टर से दूर है और वो 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में नज़र आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications