बस्टेड ओपन रेडियो के साथ बात करते हुए क्रिस जैरिको ने NJPW में ब्रॉक लैसनर जैसे शेड्यूल की मांग की। इससे उन्होंने WWE में वापसी की संभावना को भी खारिज कर दिया।
NJPW के रैसल किंगडम 12 में क्रिस जैरिको करीब 20 साल बाद अपना पहला मैच लड़ने गए जहां उन्होंने केनी ओमेगा के खिलाफ मैच लड़ा। उसकी अगली रात न्यू ईयर डैश 2018 में उन्होंने टेटसूया नैटो पर हमला किया। नैटो टोक्यो डोम में काजुचिका ओकाड़ा के खिलाफ IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हार गए थे।
बस्टेड ओपन के साथ बात करते हुए क्रिस जैरिको ने कहा कि वो न्यू जापान में ब्रॉक लैसनर जैसे शेड्यूल पर काम करने की इच्छा जताई। इसके साथ साथ उन्होंने G1 क्लाइमेक्स जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
क्रिस जैरिको ने कहा, "मैं सभी बात को साफ करना चाहता हूं। मैं G1 क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर किसी आम स्टार की तरह नहीं रहूंगा। मैं न्यू जापान में ब्रॉक लैसनर जैसा काम करना चाहता हूं। मैं यहां पर अपने हिसाब से काम करना चाहता हूं। मैं वैसा होना चाहता हूं जो शो पर बेहद कम दिखे लेकिन जब शो पर आए तो अपना असर छोड़ जाए।
इसपर मुझे थोड़ी खोजबीन करनी पड़ेगी और समझना होगा कि रैसलिंग के लिए मुझे आगे क्या करना होगा। समय का सही इस्तेमाल करते हुए मैं कैसे असरदार हो सकता हूँ, ये देखना होगा। कई दर्शक मेरे पिछले मैच के बेहतरीन होने की बात कर रहे हैं और मुझे ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी। मुझे इसके शानदार होने की उम्मीद थी लेकिन मेरा मैच मेरी उम्मीदों से ज्यादा अच्छा साबित हुआ। एक बार फिर मैंने सही मूव्स किए और समझदारी दिखाई। कई बार हमें कुछ बड़ा सोचना होता है।"
रैसलिंग ऑब्ज़र्बर के अनुसार क्रिस जैरिको 25 मार्च 2018 को NJPW USA: स्ट्रॉन्ग स्टाइल एवोल्वेद में टेटसूया नैटो का सामना करेंगे। इससे उनके रॉयल रम्बल का हिस्सा बनने की सभी संभावना खारिज हो गयी है।
क्रिस जैरिको रैसलिंग जगत के बड़े स्टार हैं और WWE के इतने बड़े स्टार का NJPW में काम करना खास बात है। अगर NJPW में इस तरह की बढ़त होते रही तो इससे प्रोफेशनल रैसलिंग को काफी फायदा होगा।
लेखक: अनिरुद्ध बालासुब्रमण्यम, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी