NJPW ने साइन की इंडियन टेलीविजन के साथ नई डील

Ankit

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जापान प्रो रैसलिंग अपने प्रोडक्ट के लिए काफी मेहनत कर रहा है। वहीं अब भारतीय टेलीविजन के साथ NJPW ने नया करारा किया है। न्यू जापान प्रो रैसलिंग को लैजेंडरी एंटोनो नोकी ने 1972 में शुरू किया था। नोकी 1989 तक इस कंपनी के प्रेसिडेंट रहे थे। साल 2010 में उन्हें प्रो रैसलिंग के योगदान के लिए WWE हॉल ऑफ फेम के खिताब से नवाजा गया था। डिस्कवरी कम्यूनिकेशन के नए चैनल डी-स्पोर्ट्स पर न्यू जापान प्रो रैसलिंग का प्रसारण होने वाला है। इस साल डी-स्पोर्ट्स को लॉन्च किया गया , इस पर पहले से रिंग ऑफ ऑनर और लूचा अंडरग्राउंड आती है। इस डील से न्यू जापान प्रो रैसलिंग को काफी फायदा होगा और उनके फैंस बढ़ जाएंगे। मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन पहले से भारत में दिख रही है, जिसके कारण WWE की लोकप्रियता काफी अच्छी है और फैंस उसको पसंद करते हैं। हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि न्यू जापान प्रो रैसलिंग डी-स्पोर्ट्स किस समय पर दिखाई जाएगी। खैर,न्यू जापान प्रो-रैसलिंग का अगला बड़ा इवेंट रैसलिंग किंगडन 12 है, जो जनवरी 4 को होने वाला है। इस इवेंट में IWGP चैंपियनशिप का मैच होगा। वहीं क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा का मैच भी यूनाइडेट स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now