WWE: NJPW स्टार कायरी (Kairi) ने हाल ही में कहा कि वो WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दें, कायरी ने साल 2016 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और NXT डेब्यू करने के बाद उन्हें कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया गया था। डेब्यू के बाद कायरी कई बेहतरीन फिउड्स का हिस्सा बनीं और वो साल 2018 में NXT विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं।
इसके बाद कायरी ने साल 2019 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद ओस्का के साथ द काबुकी वॉरियर्स नाम की टीम बना ली थी। कायरी ने हाल ही में Ten Count के स्टीव फॉल को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने WWE में अपनी वापसी के बारे में बात की। कायरी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-
"विंस ने कहा था कि दरवाजे हमेशा खुले हैं। आप जब चाहे वापसी कर सकती हैं। अगर वो एक दिन वापसी करती हैं तो वो एक बार फिर ओस्का के साथ टीम बना सकती हैं, और, इयो स्काई के साथ टीम बना सकती हैं या इयो स्काई के खिलाफ मैच लड़ सकती हैं। कौन जानता है।"
पूर्व WWE सुपरस्टार कायरी वर्तमान समय में फ्री एजेंट बन चुकी हैं
कायरी का NJPW में करियर काफी शानदार रहा था और वो कंपनी की पहली IWGP विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं। कायरी ने 90 दिनों तक इस टाइटल को होल्ड किया था। इसके बाद मर्सिडीज मोने उर्फ साशा बैंक्स ने कायरी को हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर दिया था।
स्टीवफॉल को दिए इसी इंटरव्यू के दौरान कायरी ने अपने ट्रांसलेटर के जरिए खुलासा किया कि वो फ्री एजेंट बन चुकी हैं। उनके ट्रांसलेटर ने कहा-
"वो अब फ्री एजेंट हैं। वो हर जगह जाना पसंद करेंगी जहां जाना संभव है। अगर मौका मिलता है तो वो वापस यूएस जाना पसंद करेंगी।"
चूंकि, कायरी अब फ्री एजेंट हैं और ट्रिपल एच WWE के इंचार्ज बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि ट्रिपल एच WWE में कायरी की वापसी कराने को लेकर क्या फैसला लेते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।