WWE रॉ के हाल ही के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए टर्मोइल मैच को रखा गया जिसमें, कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मैच को पूर्व रॉ के टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने जीता लिया। शेमस और सिजेरो ने बिग कैस-एंजो, गोल्डन ट्रूथ, एंडरसन और गैलोज और स्टेलर-रायनो की जोड़ी को हरा कर नंबर वन कंटेंडर बने। पहले सिजेरो और शेमस की टीम ने बिग कैस और एंजो को हराया, उसके बाद हीथ स्टेलर और रायनो की जोड़ी को, फिर एंडरसन-गैलोज की जोड़ी को हराकर अपना लगभग रास्ता तय कर लिया था। जिसके बाद आसानी से गोल्डन ट्रूथ को हरा दिया और नंबर वन कंटेंडर बने। दरअसल, सिजेरो और शेमस ने टैग टीम का खिताब पहले जीता था, जिसके बाद गैलोज और एंडरसन ने जीता और फिर रैसलमेनिया में हार्डी बॉयज ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की और आते ही खिताब को जीता। जिसके बाद से शेमस और सिजेरो उन्हें चैलेंज कर रहे हैं। कई बार रॉ में मैच हुआ तो हालही में रॉ के पीपीवी पेबैक में भी इस खिताब के लिए मैच देखा गया। शेमस और सिजेरो को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद शेमस और सिजेरो ने हार्डी बॉयज की जमकर धुनाई की और अपना हील रुप दिखाया। फिलहाल, शेमस और सिजेरो की टीम ने नंबर वन कंटेंडर के पद को हासिल कर लिया है। लेकिन अब इनका मैच कब और कहां होता है ये अभी तय नहीं है। उम्मीद है कि ये मैच रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में हो सकता है। या फिर कंपनी टैग टीम चैंपियनशिप में बड़ा ट्विस्ट देने के चलते रॉ के एपिसोड में भी इस मैच को तय कर सकती है। जिससे एक्सट्रीम रूल्स तक अच्छा फिउड देखा जाएगा। हालांकि, अफवाहें ये भी है कि रॉ के एपिसोड में हार्डी बॉयज अपने खिताब को हार जाएंगे और पीपीवी में इसे फिर से हासिल करेंगे। खैर, देखना होगा कि टैग टीम चैंपियनशिप की कहानी आने वाले वक्त में क्या क्या मोड़ लेती है।