मंडे नाइट रॉ ने एलान किया है कि वो फिर से अपना एक्सक्लूसिव पीपीवी नॉ मर्सी को स्टेपल सेंटर, लॉस एंजेलिस में करने वाले हैं। नॉ मर्सी 24 सिंतबर 2014 को होने वाली है लेकिन इसकी टिकट 13 जुलाई 2017 से सुबह 10 बजे से AXS.com मिलना शुरु होगी। नॉ मर्सी पीपीवी को एटीट्यूड एरा में मैनचेस्टर में लॉन्च किया गया था। उसके बाद जब दोनों ब्रांड को अलग किया गया तो साल 2002 से 2007 तक ये पीपीवी स्मैकडाउन का हो गया था। जिसके बाद दोनों ब्रांड का ये सुपरशो बन गया था। 2016 में दोनों ब्रांड फिर से अलग हो गए जिसके बाद स्मैकडाउन ने नॉ मर्सी को होस्ट किया। फिलहाल, नॉ मर्सी पीपीवी इस बार रेड ब्रांड का शो बनने वाले हैं। इससे पहले बैकलैश पीपीवी को रॉ से हटाकर स्मैकडाउन को दिया गया था लेकिन अब रॉ को फिj से अपना शो मिल चुका है। ये पीपीवी समसस्लैम के कुछ चार हफ्तों के बाद होगा जिसके लिए शानदार बिल्ड अप देखने को मिलेंगे। अब जब ये पीपीवी समरस्लैम के बाद होने वाला है तो फैंस को यकीनन अच्छे मैच और फिउड देखने को मिल जाएगा। हालांकि अभी तक कोई खबर नहीं है कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर नॉ मर्सी का हिस्सा होंगा भी या नहीं इसके अलवा ये भी नहीं सामने आया है कि क्या यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर होगी या नहीं। खैर, अब ये रॉ का पीपीवी है तो उम्मीद है कि जबरदस्त मैच फैंस को देखने को मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस पर होगी क्योंकि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन का एंबुलेस मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाला है जिसके बाद समरस्लैम पर रोमन का बिल्ड देखने को मिल सकता है ऐसे में रोमन रेंस के लिए कंपनी नॉ मर्सी पीपीवी में एक बड़ा मैच रख सकती है जिससे शो की रेटिंग्स भी बड़े और फैंस को धमाकेदार मैच देखने को मिले ।