WWE नो मर्सी 2016: 7 चीजें जो पे-पर-व्यू में जरूर होनी चाहिए

WWE बैकलैश की सफलता के बाद स्मैकडाउन लाइव इसी ट्रेंड को अपने दूसरे पे-पर-व्यू नो मर्सी में भी जारी रखना चाहेंगे, जोकि इस रविवार को ऑन एयर होगा। जैसा की हमने रॉ के पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैम्पियंस में देखा कि इतने अच्छे इन रिंग एक्शन के बाद भी पीपीवी को इतनी सफलता नहीं मिल पाई। क्या बैकलैश को इतनी सफलता मिल पाती, अगर डीन एम्ब्रोज़ अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करते, या फिर बैकी लिंच स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन नहीं बनती? सारी बात अच्छी बुकिंग पर ही निर्भर करती है। स्मैकडाउन लाइव इस बार रॉ की गलती को दोहराना नहीं चाहेंगे और वो फैंस के लिए अच्छी बुकिंग्स करने चाहेंगे। स्मैकडाउन लाइव के दूसरे पीपीवी के सफल होने के लिए पीपीवी में यह 7 चीजें जरूर होनी चाहिए। 1- कर्ट होकिंस का नो मर्सी में WWE सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना curt-hawkins-face-the-facts-1475909901-800 स्मैकडाउन लाइव ने कर्ट होकिंस को नो मर्सी में जगह दी है, लेकिन अभी उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया है। होकिंस के खिलाफ किसी लोकल रैसलर को उतारने की जगह उन्हें स्मैकडाउन लाइव के किसी बड़े सुपरस्टार को हराना चाहिए। अफवाहों की माने तो होकिंस यहाँ पर विलन के रूप में आएंगे और वो या तो अपोलो क्रूज से लड़ सकते है, या फिर कलिस्टो के खिलाफ, जोकि उन्हें हील के रूप में उभरने में मदद करेगा। क्रूज और कलिस्टो जैसे टैलंटिड सुपरस्टार को पीपीवी से बाहर रखने से अच्छा है, उन्हें होकिंस के विरोधी के रूप में उतारा जाए। 2- राइनो और स्लेटर का साथ रहना heath-slater-and-rhyno-1475910016-800 बैकलैश में टैग टीम चैम्पियन बनने के बाद पिछले कुछ हफ्तों से राइनो और हीथ स्लेटर स्मैकडाउन लाइव में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। नो मर्सी के बिल्ड अप के लिए द उसोस ने हील के रूप में अपने आप को ज्यादा अच्छे से आगे रखा है और इस बीच स्लेटर और राइनो एक कदम पीछे ही नज़र आए। बुकिंग को देखते हुए कई फैंस को लगता है कि इस रविवार उसोस ही टैग टीम चैम्पियन बनकर निकलेंगे और उसके बाद वो अमेरिकन एल्फा के साथ कहानी में नज़र आएंगे। इससे सबका ध्यान राइनो और स्लेटर से हट जाएगा और WWE उन्हें अलग करने का सोच सकती है। इन दोनों के पास अमेरिकन एल्फा की तरह इन रिंग टैलंट नहीं है , लेकिन इन दोनों ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। अगर WWE नो मर्सी में फैंस को खुश करना चाहती है, तो उन्हें अलग नहीं करना चाहिए, फिर चाहे यह जीते या हारे। 3- बैरन कोर्बिन का जैक स्वैगर को हराना baron-corbin-1475995444-800 यह मैच प्री शो में होगा, लेकिन इस मैच में बैरन कोर्बिन का जीतना काफी जरूरी है। कलिस्टो और अपोलो क्रूज के साथ फ्लॉप कहानी के बाद कोर्बिन को अपनी छाप छोड़ने के लिए हर हाल में एक बड़ी जीत चाहिए। साल 2014 में रुसेव के खिलाफ कहानी में आने के बाद से जैक स्वैगर इतने असरदार नज़र नहीं आए, WWE को यहाँ कोर्बिन को पूर्व WWE चैम्पियन के खिलाफ बड़ी जीत मिलनी चाहिए। कोई भी फैन कोर्बिन एक बार फिर स्वैगर के खिलाफ हारते हुए देखना नहीं चाहेगा, जोकि रॉ में अपने आखिरी मैच में जिंदर महल से हार गए थे। WWE इस कहानी को इसलिए आगे बढ़ा रही है, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोर्बिन को एक बड़े विरोधी की ज़रूरत है और इस वक़्त स्वैगर मौजूदा रोस्टर में उनके लिए सही विरोधी है। एक बड़ी जीत से कोर्बिन को फायदा मिलेगा और उन्हें आगे बड़ा पुश मिल सकता है। 4- ब्रे वायट का रैंडी ऑर्टन को हराना bray-wyatt-vs-randy-orton-1475910237-800 ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के बारे में बात करना मुश्किल है। जब भी किसी पीपीवी के मैचों का विश्लेषण किया जाता है, तो उसमें एक विनर होता है, जो दूसरे पर भारी पड़ता हो। ऑर्टन और वायट दोनों को ही WWE की तरफ से अच्छी बुकिंग नहीं मिली है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली TKO से मिली हार के बाद ऑर्टन को झटका लगा है और उनके फैंस को लगता है कि नो मर्सी में रैंडी ऑर्टन को हर हाल में जीतना ही होगा। ऑर्टन को जीत चाहिए, लेकिन फिर भी वो एक लेजेंड है और एक हार से उन्हें इतना फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी तरफ वायट ने बैटलग्राउंड 2015 के बाद से ही किसी भी पीपीवी में जीत नहीं मिली है और यहाँ उनकी साख दाव पर होगी। अगर WWE ब्रे वायट को फ्यूचर में मेन इवेंट के स्टार के रूप में देख रही है, तो उन्हें यहाँ जीतना चाहिए। 5- डॉल्फ जिगलर का इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनना dolph-ziggler-intercontinental-champion-1475910323-800 एक बार फिर इस मैच के बार में भी कुछ भी बोलना काफी मुश्किल है। मैं डॉल्फ जिगलर का बहुत बड़ा फैन हूँ, लेकिन जिस तरह मिज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन को संभाल रहे है, उसे देखने में भी काफी मज़ा आ रहा है। इस कहानी में यह दोनों शानदार काम कर रहे है और इसमें किसी भी एक विजेता को चुनना काफी मुश्किल है। जिगलर ने इस मैच में अपने करियर को दाव पर लगाकर इस फाइट को काफी रोमांचक बना दिया है। जिस तरह से जिगलर मैच हार रहे है, उसे देखते हुए उन्हें थोडे समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए और यहाँ पर उनकी जीत उनके करियर को एक नई दिशा देगी। हार के बावजूद उन्होंने माइक के साथ शानदार काम किया है। मिज के हारने से इस कहानी में और मज़ा आएगा, क्योंकि फिर मिज़ शानदार प्रोमोज देंगे, जोकि काफी रोमांचक होंगे। इसके अलावा जिगलर के जीतने से मिज भी मेन इवेंट में जगह बना सकते है। जो भी हो इस रविवार डॉल्फ जिगलर को ही जीतना चाहिए। 6- एजे स्टाइल्स का चैम्पियन बने रहना aj-styles-world-champion-1475910387-800 नो मर्सी के मेन इवेंट में चैम्पियन एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप को जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच एक शो स्टीलर होने वाले है। इन तीनों ने ही इस मैच के लिए काफी अच्छे प्रोमोज दिए है, इसी के साथ ही जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ ने नो मर्सी में जीतने का दावा पेश किया है। एजे स्टाइल्स भी अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना चाहेंगे। जॉन सीना समरस्लैम में हराने के बाद और उसके बाद बैकलैश में WWE चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद स्टाइल्स इस रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए है। यह मैच इस इवेंट का सबसे बड़ा मैच होगा। इसी के साथ ही WWE चैंपियनशिप भी सही हाथों में ही है। हील का किरदार और उसके बाद रिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद एजे स्टाइल्स पूरे स्मैकडाउन रोस्टर को आगे लेकर जा रहे है। कई लोग एम्ब्रोज़ को दोबारा चैम्पियन बनाने के पक्ष में है, लेकिन एम्ब्रोज़ चैम्पियन बनने से ज्यादा चैंपियनशिप को चेज़ करते हुए ज्यादा अच्छे लगते है। सीना अभी सीन में नहीं है, क्योंकि पे-पर-व्यू के बाद वो टीवी से दूर हो जाएंगे, इसी के साथ सीना के लिए अभी चैम्पियन बनने के सही मौका नहीं है और उन्हें यह मुकाम समरस्लैम या रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर हासिल करना चाहिए। अंत में एजे को ही चैम्पियन बने रहना चाहिए। 7- जॉन सीना का पिन होना aj-styles-pins-john-cena-1475910479-800 निश्चित ही आप जॉन सीना के फैन है, तो आपको यह बात अच्छी नहीं लगेगी। अगर जॉन सीना नो मर्सी के बाद ब्रेक लेने वाले है, तो उन्हें बचा कर क्या फायदा? अगर एम्ब्रोज़ को पिन किया जाता है और सीना को चैंपियनशिप के लिए एक और शॉट मिलेगा, लेकिन इसके लिए क्या वो WWE में होंगे? एम्ब्रोज़ को मजबूत दिखाने के लिए नो मर्सी में जॉन सीना को पिन होना ही होगा। स्टाइल्स का सीना को पिन करना से स्टाइल्स का सीना के खिलाफ रिकॉर्ड भी कायम रखेंगे, जोकि इस कहानी को आगे लेकर जाएगा और रैसलमेनिया में जॉन सीना 16वीं बार चैम्पियन बनेंगे और वो अपना बदला लेंगे। नो मर्सी के बाद एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स की कहानी को आगे बढ़ाया जाता है, तो यहाँ एम्ब्रोज़ को पिन नहीं होना चाहिए। सीना अगर यहाँ पिन भी होते है, तो भी उनकी स्टार पावर की वजह से उन्हें यह मौका दौबरा मिलेगा। जॉन सीना नो मर्सी के ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने स्टार पावर की वजह से ही है। वो समरस्लैम में स्टाइल्स से क्लीन तरह से हारे और यह मौका नहीं मिलना चाहिए था , लेकिन सीना को यह मौका मिला और इस बात से किसी को कोई तकलीफ नहीं है। सीना के फैंस उन्हें दोबारा हारते हुए नहीं देखना चाहते है, लेकिन सीना का पिन होना इन तीनों के लिए काफी जरूरी है। WWE अगर आगे कि सोच रहे है, तो नो मर्सी में सीना को ही पिन होना चाहिए। लेखक- डेव फ्रेंच, अनुवादक- मयंक मेहता