Ad
स्मैकडाउन लाइव ने कर्ट होकिंस को नो मर्सी में जगह दी है, लेकिन अभी उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया है। होकिंस के खिलाफ किसी लोकल रैसलर को उतारने की जगह उन्हें स्मैकडाउन लाइव के किसी बड़े सुपरस्टार को हराना चाहिए। अफवाहों की माने तो होकिंस यहाँ पर विलन के रूप में आएंगे और वो या तो अपोलो क्रूज से लड़ सकते है, या फिर कलिस्टो के खिलाफ, जोकि उन्हें हील के रूप में उभरने में मदद करेगा। क्रूज और कलिस्टो जैसे टैलंटिड सुपरस्टार को पीपीवी से बाहर रखने से अच्छा है, उन्हें होकिंस के विरोधी के रूप में उतारा जाए।
Edited by Staff Editor