ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के बारे में बात करना मुश्किल है। जब भी किसी पीपीवी के मैचों का विश्लेषण किया जाता है, तो उसमें एक विनर होता है, जो दूसरे पर भारी पड़ता हो। ऑर्टन और वायट दोनों को ही WWE की तरफ से अच्छी बुकिंग नहीं मिली है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली TKO से मिली हार के बाद ऑर्टन को झटका लगा है और उनके फैंस को लगता है कि नो मर्सी में रैंडी ऑर्टन को हर हाल में जीतना ही होगा। ऑर्टन को जीत चाहिए, लेकिन फिर भी वो एक लेजेंड है और एक हार से उन्हें इतना फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी तरफ वायट ने बैटलग्राउंड 2015 के बाद से ही किसी भी पीपीवी में जीत नहीं मिली है और यहाँ उनकी साख दाव पर होगी। अगर WWE ब्रे वायट को फ्यूचर में मेन इवेंट के स्टार के रूप में देख रही है, तो उन्हें यहाँ जीतना चाहिए।