एक बार फिर इस मैच के बार में भी कुछ भी बोलना काफी मुश्किल है। मैं डॉल्फ जिगलर का बहुत बड़ा फैन हूँ, लेकिन जिस तरह मिज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन को संभाल रहे है, उसे देखने में भी काफी मज़ा आ रहा है। इस कहानी में यह दोनों शानदार काम कर रहे है और इसमें किसी भी एक विजेता को चुनना काफी मुश्किल है। जिगलर ने इस मैच में अपने करियर को दाव पर लगाकर इस फाइट को काफी रोमांचक बना दिया है। जिस तरह से जिगलर मैच हार रहे है, उसे देखते हुए उन्हें थोडे समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए और यहाँ पर उनकी जीत उनके करियर को एक नई दिशा देगी। हार के बावजूद उन्होंने माइक के साथ शानदार काम किया है। मिज के हारने से इस कहानी में और मज़ा आएगा, क्योंकि फिर मिज़ शानदार प्रोमोज देंगे, जोकि काफी रोमांचक होंगे। इसके अलावा जिगलर के जीतने से मिज भी मेन इवेंट में जगह बना सकते है। जो भी हो इस रविवार डॉल्फ जिगलर को ही जीतना चाहिए।