नो मर्सी के मेन इवेंट में चैम्पियन एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप को जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच एक शो स्टीलर होने वाले है। इन तीनों ने ही इस मैच के लिए काफी अच्छे प्रोमोज दिए है, इसी के साथ ही जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ ने नो मर्सी में जीतने का दावा पेश किया है। एजे स्टाइल्स भी अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना चाहेंगे। जॉन सीना समरस्लैम में हराने के बाद और उसके बाद बैकलैश में WWE चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद स्टाइल्स इस रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए है। यह मैच इस इवेंट का सबसे बड़ा मैच होगा। इसी के साथ ही WWE चैंपियनशिप भी सही हाथों में ही है। हील का किरदार और उसके बाद रिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद एजे स्टाइल्स पूरे स्मैकडाउन रोस्टर को आगे लेकर जा रहे है। कई लोग एम्ब्रोज़ को दोबारा चैम्पियन बनाने के पक्ष में है, लेकिन एम्ब्रोज़ चैम्पियन बनने से ज्यादा चैंपियनशिप को चेज़ करते हुए ज्यादा अच्छे लगते है। सीना अभी सीन में नहीं है, क्योंकि पे-पर-व्यू के बाद वो टीवी से दूर हो जाएंगे, इसी के साथ सीना के लिए अभी चैम्पियन बनने के सही मौका नहीं है और उन्हें यह मुकाम समरस्लैम या रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर हासिल करना चाहिए। अंत में एजे को ही चैम्पियन बने रहना चाहिए।