निश्चित ही आप जॉन सीना के फैन है, तो आपको यह बात अच्छी नहीं लगेगी। अगर जॉन सीना नो मर्सी के बाद ब्रेक लेने वाले है, तो उन्हें बचा कर क्या फायदा? अगर एम्ब्रोज़ को पिन किया जाता है और सीना को चैंपियनशिप के लिए एक और शॉट मिलेगा, लेकिन इसके लिए क्या वो WWE में होंगे? एम्ब्रोज़ को मजबूत दिखाने के लिए नो मर्सी में जॉन सीना को पिन होना ही होगा। स्टाइल्स का सीना को पिन करना से स्टाइल्स का सीना के खिलाफ रिकॉर्ड भी कायम रखेंगे, जोकि इस कहानी को आगे लेकर जाएगा और रैसलमेनिया में जॉन सीना 16वीं बार चैम्पियन बनेंगे और वो अपना बदला लेंगे। नो मर्सी के बाद एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स की कहानी को आगे बढ़ाया जाता है, तो यहाँ एम्ब्रोज़ को पिन नहीं होना चाहिए। सीना अगर यहाँ पिन भी होते है, तो भी उनकी स्टार पावर की वजह से उन्हें यह मौका दौबरा मिलेगा। जॉन सीना नो मर्सी के ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने स्टार पावर की वजह से ही है। वो समरस्लैम में स्टाइल्स से क्लीन तरह से हारे और यह मौका नहीं मिलना चाहिए था , लेकिन सीना को यह मौका मिला और इस बात से किसी को कोई तकलीफ नहीं है। सीना के फैंस उन्हें दोबारा हारते हुए नहीं देखना चाहते है, लेकिन सीना का पिन होना इन तीनों के लिए काफी जरूरी है। WWE अगर आगे कि सोच रहे है, तो नो मर्सी में सीना को ही पिन होना चाहिए। लेखक- डेव फ्रेंच, अनुवादक- मयंक मेहता