No Mercy, 9 अक्टूबर 2016: शो की 10 चैंकानेवाली बातें

WWE स्मैकडाउन का दूसरा पे-पर-व्यू मैच कार्ड के मामले में मिला-जुला रहा। डोल्फ ज़िगलर और द मिज़ के बीच के करियर बनाम ख़िताब मैच ने काफी सुर्खियां बटोरी। वहीँ ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने लायक थे। लेकिन इसके अलावा बाकी मैच कार्ड उस स्तर के नहीं थे। इसका ये मतलब नहीं की उस रात बेकी लिंच बनाम अलेक्सा ब्लिस या फिर रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट शो का सबसे अच्छा मुकाबला नहीं बन सकता था। तो आपको शो कैसा लगा? क्या वे कामयाब रहे या बुकिंग देखकर आप भी हैरानी से सोच में पड़ गए? इसी पर हम यहाँ चर्चा करेंगे: #1 - मेन इवेंट cuxffa-wiaah2u7.jpg-large-1476072377-800 शो की पहली चौंकानेवाली बात शो शुरू होने के कुछ घंटे पहले आई, जब ये घोषणा की गयी की शो की शुरुआत मेन मैच से होगा। अक्सर देखा गया है कि शो का मेन इवेंट अंत में रखा जाता है, लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं हुआ। मेरे ख्याल से पे पर-व्यू को शुरू करने का ये सही तरीका नहीं है। वर्ल्ड टाइटल से ही शो की शुरुआत करना वर्ल्ड टाइटल का अपमान है। वहीँ नो मर्सी की बात करें तो मैच कार्ड में इस मैच की बराबरी करने लायक दूसरा कोई मैच नहीं था। #2 - सबमिट करने के बावजूद स्टाइल्स के पास ख़िताब रहा cuxd6deusaaqhmg.jpg-large-1476072450-800 इस मैच का स्तर अच्छा रहा और शो मजेदार था। इस मैच में जिस तरह के रैसलर्स थे उनसे हमे इसी तरह की उम्मीद भी थी। मैच में एक लम्हा ऐसा था जहां सीना और एम्ब्रोज़ दोनों ने एजे स्टाइल्स को सबमिशन होल्ड में पकड़ा और इसपर फेनोमिनल वन को टैप आउट करना पड़ा। शुक्र है कि रेफरी ने इस टैप आउट को ख़ारिज कर दिया क्योंकि यहाँ से कोई विजेता चुनना मुमकिन नहीं था। स्टाइल्स यहाँ पर खुशनसीब निकलें और सीना पर स्टील चेयर से हमला कर के उन्हें पिन किया। ये साल का तीसरा मौका था जब स्टाइल्स ने सीना को पिन किया। #3 - विमेंस टाइटल मैच नहीं हुआ cuxvk3wvmaelmhv.jpg-large-1476072513-800 एक और चौंकानेवाली बात ये हुई की शो के पहले अफवाहों को सच साबित करते हुए WWE ने नो मर्सी से विमेंस चैंपियनशिप मैच हटा दिया। यहाँ पर बैकी लिंच चोट के कारण मुकाबला करने में असमर्थ थी। इसलिए विमेंस चैम्पियन लिंच और अलेक्सा ब्लिस के बीच का टाइटल मैच बाद में किया जाएगा। लिंच का मैच में हिस्सा न लेने की खबर गलत समय पर आई। केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे स्मैकडाउन लाइव के लिए। उम्मीद है कि वे जल्द वापसी करेंगी और तब सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। #4 - कार्मैला ने सभी को प्रभावित किया cuuf0m7w8aau_h1.jpg-large-1476072589-800 स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न से एक अच्छी ख़बर निकी बैला और कार्मैला के रूप में सामने आई। भले ही यहाँ पर कार्मैला मैच हार गयी, लेकिन मैच के दौरान वे काफी मजबूत नज़र आईं। उनकी निडरता और आक्रोश हील रूप से सभी को प्रभावित किया। इससे हमें एक बात पता चली ब्लू ब्रैंड से जुड़ने के बाद उनमे काफी सुधार आया है। #5 - स्लेटर और रायनो की जीत cuxnhbexeaehwus.jpg-large-1476072690-800 मेरी नज़र से हीथ स्लेटर और रायनो की जीत काफी चौंकानेवाली थी। वे अपना स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपिनशिप बचाने में कामयाब हुए। मैं यहाँ पर उसोज़ के जीत की उम्मीद कर रहा था क्योंकि हील बनने के बाद उन्हें ख़िताब की ज़रूरत थी और वहीँ पिछले महीने बैकलैश पर चैंपियन बनने के बाद स्लेटर और रायनो में वो चमक नहीं रही। ऊपर से ये पता नहीं की स्लेटर और रायनो की कहानी आगे कहाँ जाएंगे। उसोज़ अब अमेरिकन अल्फा से भिड़ेगी क्योंकि वे ही अब उन्हें कंपनी में चुनौती दे सकते हैं। #6 - ब्रे वायट बनाम ऑर्टन का मुकाबला आखिर में cuvwqvuueaiikty.jpg-large-1476072782-800 जब घोषणा हुई की नो मर्सी WWE वर्ल्ड टाइटल मैच के साथ शुरू होगा तो सभी को उम्मीद थी की आखरी मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप होगा। लेकिन जब बीच में ज़िगलर और मिज़ का मुकाबला हुआ तो ये बात पक्की हो गयी की यहाँ पर आखरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होगी। कम से कम कागज़ पर ये बुकिंग काफी फीकी लगी क्योंकि ये शो का तीसरा सबसे बड़ा मुकाबला था। #7 - टाइटल बनाम करियर cuxweocvmaeyfe9.jpg-large-1476072821-800 डोल्फ ज़िगलर और द मिज़ के बीच का करियर बनाम टाइटल मैच में दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़े थे और इस मैच का स्तर मेन इवेंट का हो गया था। भले ही WWE इसे ऐसा न माने। क्लीवलैंड के रहनेवाले ये दोनों रैसलर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री है। यहाँ पर ज़िगलर के लिए काफी चुनौतियां थी। यहाँ पर हमें वापस मरीस का स्प्रे देखने मिला और डोल्फ ज़िगलर के स्प्रिट स्क्वाड के पुराने साथी ने दखल दिया। लेकिन फिर जब रेफरी ने रिंगसाइड मौजूद सभी को बाहर कर दिया तब रिंग में केवल द मिज़ और डोल्फ ज़िगलर बचे। यहाँ पर डोल्फ ने ख़िताब जीतते हुए अपना करियर बचाया। #8 - कर्ट हॉकिन्स की वापसी और उन्होंने अपना प्रोमो ख़राब किया cuvsdm4uaaaygod.jpg-large-1476072916-800 हालांकि मैं कर्ट हॉकिन्स की वापसी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हूँ, लेकिन मुझे ख़ुशी इस बात की है कि उन्होंने अपना वादा निभाया और रिंग में उतरें। हॉकिन्स का रिंग डेब्यू मंगलवार को होगा लेकिन हमें देखना पड़ेगा की क्या WWE अपने प्लान पर कायम रहती है। हॉकिन्स रिंग में आये और एक छोटा सा प्रोमो दिया जिसमें ढेर सारी गलतियां थी। शायद उन्हें लग रहा होगा की वे सैन फ्रांसिस्को में हैं। वैसे मैं बता दूं पे-पर-व्यू सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में हुआ। हो सकता है यहाँ पर हॉकिन्स केवल सैक्रामेंटो के दर्शकों को ग़ुस्सा दिला रहे हों। #9 - ब्लिस के लिए खराब रात cux1f0exeaesmbb.jpg-large-1476072986-800 भले ही बैकी लिंच के चोट के कारण विमेंस टाइटल मैच रद्द कर दिया गया हो, लेकिन फिर भी ऐसा कहा गया कि अलेक्सा ब्लिस एक्शन में रहेंगी। ब्लिस रिंग में अपने प्रोमो के लिए आई लेकिन उस प्रोमो को नाओमी ने बीच में काट दिया। टाइटल मैच रद्द होने बुरा तो था कि ऊपर से नाओमी के खिलाफ बाउट में भी उनकी हार हुई। इससे सवाल ये पैदा होता है कि क्या आगे नाओमी को भी टाइटल रेस में शामिल किया जाएगा? #10 - हार्पर की वापसी cux7nwixyaasubv.jpg-large-1476073089-800 शो का आखरी मैच ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच का अच्छा मैच था, लेकिन पे-पर-व्यू के मेन ईवेंट मैच के स्तर से कोसों दूर रहा। पिछले कुछ हफ्तों से मैच का बिल्ड-अप कमज़ोर था और दोनों विरोधियों के बीच काफी माइंड गेम्स चल रही थी। हालाँकि दोनों स्टार्स के बीच केमिस्ट्री अच्छी है, लेकिन हमें पूरे प्रोग्राम में वो बात नहीं दिखी। इस मैच की सबसे बड़ी बात थी, ल्यूक हार्पर की वापसी। उन्होंने वापसी करते हुए द वाईपर को हराने में वायट की मदद की। ब्रे को इस जीत की बहुत जरूरत थी और उम्मीद करते हैं कि उनका करियर वापिस पटरी पर लौट आएं। लेखक: जैक जोंस, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी