Ad
शो का आखरी मैच ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच का अच्छा मैच था, लेकिन पे-पर-व्यू के मेन ईवेंट मैच के स्तर से कोसों दूर रहा। पिछले कुछ हफ्तों से मैच का बिल्ड-अप कमज़ोर था और दोनों विरोधियों के बीच काफी माइंड गेम्स चल रही थी। हालाँकि दोनों स्टार्स के बीच केमिस्ट्री अच्छी है, लेकिन हमें पूरे प्रोग्राम में वो बात नहीं दिखी। इस मैच की सबसे बड़ी बात थी, ल्यूक हार्पर की वापसी। उन्होंने वापसी करते हुए द वाईपर को हराने में वायट की मदद की। ब्रे को इस जीत की बहुत जरूरत थी और उम्मीद करते हैं कि उनका करियर वापिस पटरी पर लौट आएं। लेखक: जैक जोंस, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor