Ad
इस मैच का स्तर अच्छा रहा और शो मजेदार था। इस मैच में जिस तरह के रैसलर्स थे उनसे हमे इसी तरह की उम्मीद भी थी। मैच में एक लम्हा ऐसा था जहां सीना और एम्ब्रोज़ दोनों ने एजे स्टाइल्स को सबमिशन होल्ड में पकड़ा और इसपर फेनोमिनल वन को टैप आउट करना पड़ा। शुक्र है कि रेफरी ने इस टैप आउट को ख़ारिज कर दिया क्योंकि यहाँ से कोई विजेता चुनना मुमकिन नहीं था। स्टाइल्स यहाँ पर खुशनसीब निकलें और सीना पर स्टील चेयर से हमला कर के उन्हें पिन किया। ये साल का तीसरा मौका था जब स्टाइल्स ने सीना को पिन किया।
Edited by Staff Editor