Ad
एक और चौंकानेवाली बात ये हुई की शो के पहले अफवाहों को सच साबित करते हुए WWE ने नो मर्सी से विमेंस चैंपियनशिप मैच हटा दिया। यहाँ पर बैकी लिंच चोट के कारण मुकाबला करने में असमर्थ थी। इसलिए विमेंस चैम्पियन लिंच और अलेक्सा ब्लिस के बीच का टाइटल मैच बाद में किया जाएगा। लिंच का मैच में हिस्सा न लेने की खबर गलत समय पर आई। केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे स्मैकडाउन लाइव के लिए। उम्मीद है कि वे जल्द वापसी करेंगी और तब सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा।
Edited by Staff Editor