Ad
मेरी नज़र से हीथ स्लेटर और रायनो की जीत काफी चौंकानेवाली थी। वे अपना स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपिनशिप बचाने में कामयाब हुए। मैं यहाँ पर उसोज़ के जीत की उम्मीद कर रहा था क्योंकि हील बनने के बाद उन्हें ख़िताब की ज़रूरत थी और वहीँ पिछले महीने बैकलैश पर चैंपियन बनने के बाद स्लेटर और रायनो में वो चमक नहीं रही। ऊपर से ये पता नहीं की स्लेटर और रायनो की कहानी आगे कहाँ जाएंगे। उसोज़ अब अमेरिकन अल्फा से भिड़ेगी क्योंकि वे ही अब उन्हें कंपनी में चुनौती दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor