Ad
हालांकि मैं कर्ट हॉकिन्स की वापसी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हूँ, लेकिन मुझे ख़ुशी इस बात की है कि उन्होंने अपना वादा निभाया और रिंग में उतरें। हॉकिन्स का रिंग डेब्यू मंगलवार को होगा लेकिन हमें देखना पड़ेगा की क्या WWE अपने प्लान पर कायम रहती है। हॉकिन्स रिंग में आये और एक छोटा सा प्रोमो दिया जिसमें ढेर सारी गलतियां थी। शायद उन्हें लग रहा होगा की वे सैन फ्रांसिस्को में हैं। वैसे मैं बता दूं पे-पर-व्यू सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में हुआ। हो सकता है यहाँ पर हॉकिन्स केवल सैक्रामेंटो के दर्शकों को ग़ुस्सा दिला रहे हों।
Edited by Staff Editor