PWInsider के माइक जॉनसन ने इस बात की पुष्टि की है कि नो मर्सी पीपीवी इस साल मंडे नाइट रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा। यह इवेंट 24 सितंबर को कैलिफोर्निया के स्टैपल्स सेंटर में होगा। 9 साल में यह पहला मौका होगा जब रॉ के सुपरस्टार्स नो मर्सी पीपीवी में हिस्सा होंगे। नो मर्सी पीपीवी 2009 से लेकर 2015 तक WWE का हिस्सा नहीं था, उसके बाद पिछले साल नो मर्सी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी था, जिसमें एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। अगला पीपीवी इस समय बैकलैश है, जोकि इस रविवार लाइव आएगा, जिसमें ब्लू ब्रांड हिस्सा लेगा। उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स, मनी इन द बैंक, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम पीपीवी होगा। समरस्लैम के बाद सर्वाइवर सीरीज पीपीवी भी आएगा, जो WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक हैं। सर्वाइवर सीरीज 19 नवंबर को टेक्सस के टोयोटा सेंटर में होगा। स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश 21 मई को लाइव आएगा। उस शो में सारा ध्यान रैंडी ऑर्टन VS जिंदर महल के बीच होने वाला WWE चैंपियनशिप का मैच और केविन ओवंस Vs एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला यूएस चैंपियनशिप का मैच।