Wrestling Observer Radio के नए एपिसोड में डेव मैल्टजर ने बताया कि मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए WWE स्मैकडाउन के पास नेओमी को लेकर कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। मैल्टजर का मानना है कि WWE ने इवेंट के लिए 2 विमेंस मैचों के बारे में सोचा था, लेकिन लैडर मैच के लिए ज्यादा प्रतियोगियों को मौका देने के कारण ऐसी स्थिति आई है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमैहन ने एलान किया कि विमेंस डिवीजन का मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान लैडर मैच होगा। पहले स्मैकडाउन में इस हफ्ते फैटल 5 वे मैच होना था, लेकिन शार्लेट, बैकी लिंच, नटालिया, कार्मैला और टैमिना आकर रिंग में लड़ने लगी, जिसके बाद शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक के लिए बड़ा एलान किया। डेव मैल्टजर का कहना था कि पहले WWE ने मनी इन द बैंक के लिए 2 मैचों के बारे में सोच था, जिसमें एक मैच WWE चैंपियनशिप और दूसरा मैच मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए था। मैल्टजर ने आगे कहते हुए बताया कि पहले WWE ने मनी इन द बैंक 4 स्टार्स के बीच कराने के बारे में सोचा था, जबकि फैटल 5 वे मैच की विजेता का सामना WWE चैंपियन नेओमी के साथ कराने के बारे में सोचा था। इसके अलावा डेव मैल्टजर और ब्रायन अल्वारेज़ ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को उसी दिन कैश इन करने के बारे में भी बात की। WWE 18 जून को इतिहास रचेगा, जब स्मैकडाउन लाइव की विमेंस रैसलर्स मनी इन द बैंक मैच में उतरेंगी। मनी इन द बैंक को फैंस को एक जबरदस्त फिजिकल मैच देखने को मिलेगा। शार्लेट और बैकी लिंच को WWE में बड़े स्तर के मैच लड़ने का अनुभव है, ऐसे में सभी की नजरें सबसे ज्यादा इन दोनों पर ही टिकी होंगी। WWE नेओमी और चैंपियनशिप को लेकर कोई मैच कराएगी या नहीं इस बारे में आने वाले हफ्तों में ही तस्वीर साफ हो पाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप डिफेंड ना की जाए।