रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। पूरेे WWE यूनिवर्स ने सोचा था कि रोमन रेंस ये मैच जीत जाएंगे लेकिन हुआ उल्टा और ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। लैसनर ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा लिया है। करीब एक साल से सुपरस्टार बॉबी लैश्ले की वापसी की बातें चल रही थी। सोचा था रैसलमेनिया में वो वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रैसलमेनिया के बाद हुई पहली रॉ में उन्होंने वापसी की और अपने इरादें जाहिर कर दिए।
कई साल से एक ही सवाल लोगों के जेहन में हैं, और वो है ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच? क्या ये मैच होगा? सोचिए ये मैच होगा तो क्या-क्या हो सकता है। इतिहास के पन्नों में ये मैच चला जाएगा। फैंंस भी चाहते है कि लैश्ली की वापसी के बाद इन दोनों का मैच होना चाहिए।
लेकिन फैंस को अब तगड़ा झटका लगा है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर कोई प्लान नहीं है। फिलहाल तो ये मैच नहीं होगा।
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों WWE के दिग्गज है। दोनों के रिंग एक्शन और पर्सनैलिटी एक समान है। लैसनर का सामना करना हर किसी सुपरस्टार के बस की बात नहीं है। लेकिन बॉबी लैश्ले में वो क्षमता है कि वो लैसनर का सामना कर सकते हैं।पिछले एक साल से ब्रॉक लैसनर यूनिवर्स चैंपियन हैं। कई पीपीवी में उऩ्होंने अपना टाइटल डिफेंड किया है। सउदी अरब में 27 अप्रैल को होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उनका सामना फिर से रोमन रेंस के साथ है। इन दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा। इसके बाद हालांकि कॉन्ट्रैक्ट लैसनर का खत्म हो जाएगा। फैंस हमेशा चाहते है कि लैश्ले और लैसनर का मैच होना चाहिए। ये एक ड्रीम मैच होगा।
Published 20 Apr 2018, 14:12 IST