रविवार को रॉ का ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी होगा। यहां पर कई चैंपियनशिप मैच होंगे। लेकिन सूत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि इस पीपीवी में कोई भी टाइटल चेंज नहीं होगा। यानि की सभी सुपरस्टार अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। वैसे ये खबर डीए ब्रेकिंग न्यूज की तरफ से सामने आई है।
इस रविवार को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में पांच टाइटल मैच होंगे। इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच होगा। ब्रॉक लैसनर इस रविवार को समोआ जो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल डिफेंड कर लेंगे। मिज भी अपना टाइटल डिफेंड कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। वहीं सिजेरो और शेमस भी अपना टाइटल अपने पास रखेंगे। शेमस और सिजेरो का आयरन मैच यहां पर होगा। इसके अलावा नेविल भी तोजवा को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप बरकरार रखेंगे। साथ ही एलेक्सा ब्लिस भी साशा बैंक्स को हराकर विमेंस चैंपियन बनेंगे। इसके अलावा नॉन टाइटल मैच सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच होगा। बिग कैश और एंजो के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा। इस रविवार को टेक्सस में ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी का आयोजन होगा।