WWE बैटलग्राउंड पीपीवी इस रविवार (भारत में सोमवार) को आएगा। बैटलग्राउंड पीपीवी में स्मैकडाउन की 3 चैंपियनशिप दाव पर होंगी। एजे स्टाइल्स, जिंदर महल और द उसोज़ अपने- अपने टाइटल का बचाव करेंगे। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सुपरस्टार अपने खिताब का बचाव करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि ये चैंपियन समरस्लैम मेें शायद इतने लकी नहीं होंगे। बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट मैच में पंजाबी प्रिजन में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होगा। 10 साल बाद WWE में किसी पंजाबी प्रिजन मैच का आयोजन होगा। इसके अलावा नए यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स बैटलग्राउंड में केविन ओवंस के खिलाफ टाइटल का बचाव करेंगे। द उसोज़ न्यू डे के खिलाफ टैग टीम टाइटल बचाने उतरेंगे। शो में नेओमी मैच लड़ती हुई नजर नहीं आएंगी। WWE में स्टोरी को लंबा खींचने के लिए बहुत बार पीपीवी पर टाइटल्स में बदलाव नहीं किया जाता। जिंदर महल WWE चैंपियन के तौर पर ठीक-ठाक काम कर रहे हैं, ऐसे में फिर से रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनाने का कोई मतलब नहीं है। एजे स्टाइल्स हाल ही में MSG में हुए लाइव इवेंट के दौरान यूएस चैंपियन बने, ऐसे में वो चैंपियनशिप अपने पास ही रखेंगे। टैग टीम चैंपियनशिप में बदलाव देखने को मिल भी सकता है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम नजर आ रही है। WWE बैटलग्राउंड पीपीवी में इन 3 चैंपियनशिप मैचों के अलावा विमेंस डिवीजन में 5 वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। जिसमें शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नटालिया, टैमिना स्नूका, लाना हिस्सा लेंगी। जीतने वाली सुपरस्टार का सामना समरस्लैम में नेओमी के साथ WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। रुसेव और जॉन सीना के बीच फ्लैग मैच होगा। शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन अपनी दुश्मनी को और आगे लेकर जाएंगे। फान्डैंगो और टायलर ब्रीज़ किसी मिस्ट्री पार्टनर के खिलाफ मैच लड़ेंगे। बैटलग्राउंड के किकऑफ मैच में एडन इंग्लिश का सामना टाय डिलिंजर से होगा।