क्रूजरवेट डिवीजन को तगड़ा झटका लगा हैं। WWE ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की है कि क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार नोआम डार घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए है। और वो इसकी सर्जरी कराने के लिए पांच महीने रिंग से बाहर रहेंगे। नोआम डार स्कॉटलैंड के रैसलर हैं। 2008 में उऩ्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। पिछले साल से ही उन्होंने क्रूजरवेट डिवीजन में अपना जलवा दिखाया। उऩ्होंने सिंह ब्रदर्स और कई सुपरस्टार्स को मात दी। डार की सर्जरी इस गुरूवार को हो चुकी है। और वो ठीक हैं। हालांकि घुटने में उनकी ज्यादा बड़ी चोट नहीं थी। नवंबर 27 को फैटल 4 वे मैच के दौरान उऩके साथ ये हादसा हुआ था। इसके बाद वो एंजो अमोरे को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे। नोआम डार ने अपनी सर्जरी के बारे में बयान देते हुए कहा है कि,"कब कुछ हो जाए हमारे साथ ये किसी को नहीं पता। लेकिन अब फिलहाल पांच महीने में सब सही हो जाएगा। मैं WWE के परफॉर्म सेंटर में काम करूंगा। जिसकी वजह से एक बड़ा बदलाव आ जाएगा। थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन सब सही हो जाएगा। उम्मीद है कि जाने के बाद भी मैं एंजो को चैलेंज करूंगा। मुझे टोनी नीस के फिल्म के प्रीमियर में भी जाना था लेकिन मैं वहां अब नहीं जा पाऊंगा। डिवारी काफी नाराज है क्योंकि उऩ्होंने अपनी बेस्ट बडी को खो दिया कुछ दिनों के लिए। सभी के लिए ये दुख की बात हैं"। अगले पांच महीने अब नोआम डार आराम करेंगे। और उसके बाद अपने आप को रिहैब करने की कोशिश करेंगे। रैसलमेनिया से पहले उम्मीद है कि वो वापस आ जाएंगे। लेकिन देखना है कि अभी उनको कितना वक्त लगेगा।